Hindi content writing jobs - Content writing क्या है? 


क्या आप
content writing jobs की तलाश कर रहे हैं? क्या आप hindi content writing jobs करना चाहते हैं? क्या आप एक ऐसे online freelancing platform की तलाश कर रहे हैं जहां से आप online money earn कर सके। 

freelance hindi typing jobs:

 hindi content writing jobs

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे कि कैसे घर बैठे आप online content writing jobs  कर सकते हैं। 

इस topic में हम cover करेंगे कि content writing jobs कहाँ से search करें, hindi content writing jobs के लिए सबसे अच्छा platform कौन सा है और online freelance के लिए online freelancing platform कौन सा है।


 सबसे आखिर में बताएँगे कि वो कौन- कौन से freelance website है, जहाँ से आप घर बैठे काम करके महीने के 30 हजार से भी ज्यादा कमा सकते हो। 


content writing kya hai? 

अगर आप हमारे शब्दों में समझे तो content writing एक ऐसी कला है जिसमें एक writer पूरी दुनिया का दर्द अपने दिल में रख कर, उस दर्द को एक कलम के माध्यम से कागज़ में लिखकर पूरी दुनिया को बयां करता है इसे ही एक content writing कहते हैं। 


दूसरे शब्दों में आप समझ सकते हैं कि किसी भी विषय के ऊपर एक ऐसा लेख लिखा जाये कि जिसे लोग पढ़कर उस विषय को Visualized या imagine कर सके। 


Content writing के लिए महत्त्वपुर्ण बातें:

Hindi Content writing jobs

अगर आप content writing field में अपना career बनाना चाहते हैं तो कुछ बातें हैं जिन्हें ध्यान रखना जरूरी है कि आप कैसे एक success content writer बन सकते हैं। 


  • पढ़ने की आदत: अगर आप एक content writer बनना चाहते हैं तो आपके अंदर किताबी कीड़ा होना जरूरी है यानी कि पढ़ने की आदत होना जरूरी है, तभी आप content writing field में एक सफल writer बन सकते हैं। 
  • लिखने की आदत: दोस्तों content writer बनने के लिए आपके अंदर एक खूबी का होना जरूरी है कि आपको लिखने की आदत होनी चाहिए, यदि आपको लिखना पसंद है तो आप content writing field में आसानी से enter कर सकते हैं और एक बेहतर career बना सकते हैं। 
  • शब्दों और भाषा की अच्छी समझ: content writing jobs पाने के लिए आपको शब्दों और भाषा की अच्छी समझ होना जरूरी है तभी आपको content writing jobs मिलेगा। 
  • लिखने की कला: एक content writer के लिए उसका सबसे बड़ा हथियार उसकी लिखने की कला है, अगर आप लिखने की कला में माहिर है तो आपको बहुत सारे कंपनी से jobs offers होंगे क्योंकि एक writer की उसकी लिखने की कला ही लोगों को पढ़ने के लिए मजबूर करती है। 


Content writing कैसे करें? 

Hindi content writing jobs

कंटेंट राइटिंग या hindi content writing jobs लिए आपके लिखने के तरीके कुछ इस प्रकार से हो कि लोग आपके content को पढ़कर उसे imagine करें और उस विषय को पढ़ने में ज्यादा रुचि लें। 


लेकिन content writing के field में success होने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जिससे कि आप पढ़ने वाले readers को अपनी और आकर्षित कर सकें। 


  • अपने readers को पहचाने: आप जिस subject के ऊपर content writing का काम कर रहे हो, अगर उस subject पर आपके लोग पढ़ने के लिए interested नहीं है तो फिर आपका मेहनत करने का कोई फायदा नहीं, इसीलिए आप उस topic के ऊपर content writing करें, जिसे लोग पढ़ना चाहते हैं इसीलिए अपने readers को पहचानना बहुत जरूरी है। 
  • Content writing से पहले research करें: किसी भी topic पर article लिखने से पहले आप अच्छी तरह से proper knowledge ले लें और research कर लें, जिससे कि आपके readers को पढ़ते वक्त कोई परेशानी न हो। 
  • Relevant content लिखें:Relevant content का मतलब यह है कि आप जिस भी subject के उपर अपना article लिख रहें हो, वह सारी article एक दूसरे से match करता हो, यानी की आपकी article एक उपयुक्त वाली content article हो। 
  • हमेशा Original content लिखें:अगर आप online field की दुनियाँ में content writing का काम करना चाहते हैं तो हमेशा एक चीज़ की ध्यान जरूर रखें कि आप जो भी content, या जिसके लिए भी content writing ka kaam कर रहें हो तो उस content में uniqueness और originally होना जरूरी है। आप किसी की content को copy paste करने की गलती न करें। 
  • Grammar और proofread पर ध्यान दें: आप जब भी किसी topic पर content writing का काम करें तो यह बात जरूर ध्यान दें कि उस writing पर आपकी grammar mistake ना हो। 
  • साथ ही यह भी ध्यान दें कि अगर आपके content writing का काम complete हो जाए तो उस content को दो से तीन बार proofread के साथ check जरूर कर लें। ताकि आगे चलकर आपको कोई परेशानी न हो। 


Content writer की salary कितनी होती है?

Hindi content writing jobs

वैसे देखा जाए तो आजकल जितने भी content writer है, वे सारे fixed salary पर काम नहीं करते, क्योंकि आजकल जितने भी लोग content writing का काम करते हैं वह सारे per word के हिसाब से charge करते हैं और एक minimum content writing की जो value होती है वह 10 पैसे per word होती है और experience बढ़ने के साथ-साथ उसकी कीमत बढ़ती जाती है और जितने भी बड़े-बड़े experience content writer है, वे लोग per word के ₹1 रुपए से ₹5 तक चार्ज करते हैं। 


लेकिन अगर आप content writing या hindi content writing jobs के field में बिल्कुल नए हैं तो आप किसी कंपनी के साथ fixed salary में काम कर सकते हैं और आपको 10,000 हजार से 15,000 हजार तक की job आराम से मिल जाएगी। 



लेकिन आप एक content writer बनना चाहते हैं और आपको content writing का काम नहीं आता तो आप किसी के साथ या किसी कंपनी के साथ internship में काम कर सकते हैं और एक content writing के काम का experience ले सकते हैं और इस काम के लिए आपको as a part time में 3,000 हजार  से 5,000 हजार आराम से मिल जाएंगे। 


best content writing Institute:

दोस्तों हम आपको ऐसे content writing Institute ki list बताने जा रहे हैं जो इंडिया में top class पर है और कुछ Institutes ऐसे हैं जो पूरे world में famous है, जहां पर आप content writing का course करके degree हासिल कर सकते हैं और उसके बाद hindi content writing jobs आसानी से ढूंढ सकते हैं और future में बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।


best content writing institute in india:

College Location Website
Asian college of Journalism Chennai Click here
The school of Journalism New delhi Click here
Christ University Bangalore Click here
Guru Gobind Singh Indraprastha University Delhi Click here
Symbiosis Centre of Media & Communication Pune Click here
St. Xavier's college Mumbai Click here
University of Delhi (Multiple Colleges) Delhi Click here
University of Mumbai (Multiple Colleges) Mumbai Click here
Jawahar Lal Nehru University Delhi Click here
Jadavpur University Calcutta Click here


best content writing institute in the world:

College Location Website
New York University United States Click here
University of Texas Austin Click here
The University of Sydney Australia Click here
King’s College London London Click here
The Chinese University of Hongkong Hongkong Click here
The University of Melbourne Australia Click here
University of Amsterdam Netherlands Click here
University of Southern California United States Click here
Stanford University United States Click here
Nanyank Technological University Singapore Click here

online content writing platform:

Online content writing platform

दोस्तों अगर आप घर बैठे online content writing या hindi content writing jobs का काम करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे online freelancing platform की list के बारे में बताएंगे जहां पर आप अपने content writing के लिए job search कर सकते हैं और उस प्लेटफार्म से बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

List of freelance website
Guru.Com
Fiverr.Com
Upwork.Com
Freelancer.Com
Peopleperhour.Com

अगर आपको हमारी यह जानकारी valuable लगी हो तो इसे like और अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। 


Online पैसे कैसे कमाए 2021-How to make money online