anugreh sehtya-hybrid idea solutions-anugreh sehtiya की success stories



दिल्ली के रहने वाले anugreh sehtya को बचपन से computer और technology में दिलचस्पी थी। वे इंटरनैट के जरिए इसके बारे में जानकारी जुटाते रहते थे। 15 साल की उम्र में टेक्नोलॉजी के फील्ड में इनोवेशन करना शुरू किया और आज 21 साल की उम्र में भारत के यंग टेक एंटरप्रेन्योर में उनका नाम शामिल है। और सबसे दिलचस्प बात की। 


अनुग्रह अपने दोस्तों के साथ मिलकर hybrid idea solutions नाम से खुद का स्टार्टअप चला रहे हैं।


आज की इस खबर में जानेंगे कि कैसे anugreh sehtya की कहानी, जो इनोवेशन और टेक्नोलॉजी की मदद से कई लोगों के काम को आसान बना रहे हैं। 


anugreh sehtya फिलहाल SRM University से B-Tech कर रहे हैं। अनुग्रह को इंटरनेट और टेक्नोलॉजी में बचपन से ही intrest रही। वे नयी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके कोई नई इनोवेशन करना चाहते थे।


और इस वक्त अनुग्रह सेतिया अपने दोस्तों के साथ hybrid idea solutions नामक कंपनी की शुरुआत की है। 


anugreh sehtya कहते हैं कि आज हमारी लाइफ पूरी टेक्नोलॉजी की इर्द-गिर्द निर्भर है. और आज हर बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने हर काम को टेक्नोलॉजी की मदद से ही आसान कर पा रही है. हर कंपनी अपने काम को आसान करने के लिए कोई एप्स या डिवाइस बनाती है जिससे उनके बारे में बड़े स्तर पर लोग जान सके। 

Hybrid idea solutions

और अनुग्रह कहते हैं कि जैसे हमने जनाजल (water atm) एक खास डिवाइस बनाई है.और जनाजल का खास उद्देश्य की लोगों तक स्वच्छता पानी पहुंचाना है। और वह भी बहुत कम लागत पर। और इसके लिए उन्होंने देश के अलग-अलग जगह पर water atm लगाए जिससे लोगों को साफ पानी मिल सके। 


और सबसे खास बात यह है कि जनाजल टीम के लोग अपने ऑफिस से रहकर ही पानी की PH लेवल और इसकी गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं और किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो यह खबर उन्हें ऑफिस बैठे-बैठे टेक्नोलॉजी की मदद से मालूम चल जाती है। 


इसके अलावा अनुग्रह ने apex band की शुरुआत की थी एक ऐसा बैंड जिससे अपने हाथों पर पहनकर सिर्फ इशारों से ही चीजों को कंट्रोल किया जा सकता था। 


इस डिवाइस से हम फोन और टीवी जैसी इलेक्ट्रॉनिक चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं और सबसे खास बात इस डिवाइस की, कि यह डिवाइस महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा कारगर साबित हुआ। 


अगर महिला इस डिवाइस को पहनती है और वह किसी मुसीबत में पड़ जाती है तो यह डिवाइस पुलिस तक एक अलर्ट मैसेज पहुंचाती है जिससे महिलाओं को मुसीबत से निकालने में बहुत ही आसान होती है। 


और इस इनोवेशन के लिए anugreh sehtya को भारत के Top 100 entrepreneur की लिस्ट में शामिल किया गया। 


इसके अलावा अनुग्रह ने एक eye Q नामक एडवांस टेक्नोलॉजी डिवाइस को बनाया है जो नेत्रहीन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि इस डिवाइस में लगा हुआ कैमरा उस व्यक्ति के आसपास के इन्वायरमेंट की पिक्चर क्लिक करता है और फिर एक प्रोसेसिंग के बाद उस नेत्रहीन व्यक्ति को मैसेज देती है कि उनके आसपास क्या क्या चीज है है। 


अनुग्रह बताते हैं कि जब मैंने national innovation festival में अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया , जहां बड़े-बड़े कंपनियों के डायरेक्टर और CEO मौजूद थे, उनमें से ध्रुवा कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट के चेयरमैन डॉ एस प्रताप रेड्डी ने मुझे ऑटिस्टिक लोगों के लिए काम करने के लिए सलाह दी। 

इसके बाद ही हमने अपनी खुद की स्टार्टअप शुरू की। 


Hybrid idea solutions
anugreh sehtya अभी तक से कई सारे अवार्ड जीत चुके हैं। anugreh sehtya को अपने इनोवेशन के लिए iris नेशनल फेयर में भारत को रिप्रेजेंट करने के साथ ही कनाडा के टोरंटो यूनिवर्सिटी में बुलाया गया। 


anugreh sehtya अपने hybrid idea solutions के अलावा अपने दोस्तों के साथ मिलकर serenico नाम के स्टार्टअप की शुरुआत की है जो कि एक गेमिंग कंपनी है। 


अनुग्रह कहते हैं कि हमने  snapchat के साथ काम किया है और उनके साथ मिलकर hot potato  नाम से एक गेम बनाया है। 


आज अनुग्रह के टीम में 12 लोग काम कर रहे हैं और अनुग्रह आज महीने के लाखों रुपए कमा है। 


दोस्तों इसी तरह की सक्सेस स्टोरी जाने के लिए आज ही हमारे इस page को सब्सक्राइब जरूर करें।