10 high profitable business ideas
Hello दोस्तों स्वागत है आपका Low investment ideas में जहां पर आपको हम business से जुड़ी जानकारी देते रहते हैं।
आज हम आपको 10 profitable business ideas के बारे में जानकारी देंगे।
मिट्टी के प्रोडक्ट
![]() |
| Clay pots business |
मिट्टी का प्रोडक्ट एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड हमारे देश में कभी कम नहीं होगी।
मिट्टी से आप क्या-क्या प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं?
मिट्टी से आप दीया, कुल्लड़, ग्लास, बाउल जैसे बहुत सारे प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं और उसे मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं।
दीया जो कि दिवाली के दिनों में हाई डिमांड होती है अगर आप दिवाली के टाइम में इसका बिजनेस करते हैं तो आपको बहुत ही अच्छा मुनाफा देगा।
और रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट में कुल्लड़ जो कि चाय के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं जिसकी डिमांड बहुत ज्यादा है। आप चाय के लिए कुल्लड़ तैयार कर सकते हैं और उसका अच्छा खासा बिजनेस करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
अब तो मिट्टी के प्रोडक्ट भारत के अलावा भारत के बाहर भी काफी डिमांड किए जा रहे हैं।
अगर आप मिट्टी के प्रोडक्ट का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप महीने के 50 हजार से 1 लाख रुपए तक का बिजनेस कर सकते हैं। और प्रॉफिट कमा सकते हैं।
प्लास्टिक के प्रोडक्ट
![]() |
| Plastic pots business |
जी हां दोस्तों आप प्लास्टिक के प्रोडक्ट का बिजनेस चालू कर सकते हैं. प्लास्टिक का प्रोडक्ट एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और आने वाले टाइम में भी इसकी डिमांड कम नहीं होगी।
प्लास्टिक के प्रोडक्ट कैसे होते हैं?
प्लास्टिक के बहुत सारे आइटम होते हैं जिसका आप बिजनेस कर सकते हैं देखा जाए तो प्लास्टिक की बाल्टी, टप, जग गिलास, खिलौने, ड्रम के अलावा प्लास्टिक के बहुत सारे आइटम प्रोडक्ट आते हैं आप इन में से किसी एक या उससे अधिक प्रोडक्ट को एक साथ शुरू कर सकते हैं।
प्लास्टिक प्रोडक्ट कहां से खरीद सकते हैं?
प्लास्टिक के प्रोडक्ट आपको आपके एरिया में ही मिल जाएंगे, बस आपको यह मालूम करना होगा कि आपके एरिया में कहां पर होलसेल की दुकान है और उस होलसेलर के पास जाकर के आप अपने मनपसंद के प्रोडक्ट उठा कर आप अपना कम पूंजी में ही बिजनेस शुरू कर सकते हैं और उससे बहुत ही अच्छी मुनाफा कमा सकते हैं।
प्लास्टिक प्रोडक्ट बिजनेस में कितना प्रॉफिट होगा?
प्लास्टिक प्रोडक्ट बिजनेस में देखा जाए तो यह आपके प्रोडक्ट के ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह का प्लास्टिक प्रोडक्ट मार्केट में बेच रहे हैं और मैन्युफैक्चरिंग रेट की बात की जाए तो आपको प्लास्टिक के प्रोडक्ट ₹5 से लेकर के ₹80 तक के मिल जाएंगे और उस 80 रुपये के प्रोडक्ट को आप ₹150 से ₹200 तक में भेज सकते है।
Rain card business
![]() |
| This image taken by Amazon.com |
रेन कार्ड ऐसा बिजनेस है कि आप चलते फिरते इस प्रोडक्ट को कहीं भी बेच सकते हो और यह प्रोडक्ट इतना छोटा होता है कि आप इसके 100 पीस अपनी जेब में रख कर घूम सकते हो।
Rain card क्या है?
रेन कार्ड एक प्लास्टिक से बनी हुई प्रोडक्ट है जो हमें बारिश में भीगने से बचाती है और यह rain card इतना छोटा होता है कि आप इसे अपने पर्स में आराम से रख सकते हैं और जब बारिश हो तो आप इसे अपने पॉकेट से निकालकर पहन सकते हैं जिससे आप बारिश में भीगने से बच सकते हैं और आपकी कीमती सामान भी भीगने से बच जाएगी और इस रेन कार्ड के जरिए आपके सामान सुरक्षित रहेगी।
Rain card business कैसे करें?
रैन कार्ड बिजनेस करने के लिए आपको अपने एरिया में ही होलसेल की तलाश करनी होगी। आप होलसेल से रेन कार्ड खरीद कर इसका बिजनेस कर सकते हैं।
बाजार में एक rain card की कीमत ₹150 से ₹200 तक होती है, और रेन कार्ड की होलसेल कीमत ₹13 से ₹20 तक जाती है अगर आप होलसेल से 100 पीस ₹15 के हिसाब से खरीदते हो और रोजाना 100 रेन कार्ड बेचते हो तो आपको 1500 रुपए की मुनाफा होगी।
और पूरा बरसात आप अलग-अलग एरिया में घूम कर या फिर एक स्टॉल लगाकर इसका बिजनेस कर सकते हैं और रोजाना के 1000 रुपये से 1500 रुपये तक कमा सकते हैं।
Auto पार्ट्स बिजनेस
![]() |
| Float pin |
ऑटो पार्ट्स बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कभी खत्म नहीं होगी और दिन पर दिन इसकी डिमांड बढ़ते रहेंगे अगर बात करें ऑटो पार्ट्स के तो इनमें बहुत सारे वैरायटी आते हैं, निर्भर करता है कि आप ऑटो पार्ट्स में किस पार्ट्स के ऊपर आप बिजनेस चालू करते हैं, लेकिन मैं आज आपको जो बिजनेस बताने जा रहा हूं वह बहुत ही दमदार बिजनेस होगा और इसमें आपको कम लागत में ज्यादा मुनाफा होगा।
मैं आज जो ऑटो पार्ट्स के बिजनेस बता रहा हूं वह है float pin बिजनेस। जी हां दोस्तों float pin हमारे मोटरसाइकिल की ऐसी पार्ट होती है अगर यह खराब हो जाए तो गाड़ी चलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
Float pin क्या है? और इसका काम क्या है?
फ्लोट पिन हमारे गाड़ी की बहुत छोटी सी पार्ट होती है यह इतना छोटा होता है कि आप इसे आराम से पॉकेट में रख सकते हैं।
फ्लोट पिन हमारे गाड़ी के पेट्रोल टंकी के पास लगी होती है और इस फ्लूट पिन में छोटी से रबड़ होती है अगर यह रबड़ किसी कारण कट जाए या टूट जाए तो इससे हमारे गाड़ी से पेट्रोल लीक होने लगती है और फिर गाड़ी चलना बंद हो जाती है इसीलिए इस परेशानी से बचने के लिए फ्लोट पिन का सही होना जरूरी है।
Float pin का बिजनेस कैसे करें?
फ्लोट पिन बिजनेस के लिए आपको होलसेलर के पास जानी होगी। एक फ्लोट पिन की कीमत ₹20 से ₹25 तक होती है यह कीमत कंपनी के हिसाब से ऊपर नीचे होती है, निर्भर करता है कि आप TVS के float pin बेच रहे हैं या फिर Bajaj की float pin।
वहीं दूसरी तरफ बाजार में float pin की कीमत 180 रुपये से 200 रुपये तक कीमत होती है अगर आप रोजाना के 100 float pin बेच डालते हो तो रोजाना के 2000 से 3000 तक मुनाफा कमा सकते हैं।
कैसे करें float pin की बिजनेस?
इस बिजनेस को करने के लिए आपको किसी दुकान की जरूरत नहीं पड़ेगी आप चाहे तो अपने एरिया में घूम कर के ही इसका बिजनेस कर सकते हैं, इसके लिए आपको आपके एरिया में जितने भी ऑटो पार्ट्स रिपेयरिंग दुकानें हैं उनसे जाकर के बात करनी होगी और आपको बताना पड़ेगा कि आप float pin बेचते हो और अगर आप उन ऑटो पार्ट्स रिपेयर करने वालों को float pin थोड़े कम कीमत पर अगर बेच देते हो तो वो आराम से आपसे खरीद लेंगे और दूसरी बार वह फिर आप से ही संपर्क करेंगे और ऐसा करके आप डेली के 100 फ्लोट पिन आसानी से बेच सकते हो।
चपाती मेकिंग बिजनेस
![]() |
| Chapati making business |
चपाती मेकिंग बिजनेस बहुत ही अच्छा धंधा है अगर आप इसे शुरू करते हैं तो दिल्ली के 2000 से 3000 आराम से कमा सकते हैं. इस बिजनेस को करने के लिए इसकी रेडीमेड मशीन आती है आप उस मशीन के जरिए और भी आसानी से चपाती बना सकते हैं और अपने बिजनेस का प्रोडक्शन और भी ज्यादा तेज कर सकते हैं।
जब मशीन में एक चपाती बनती है तो उसकी कीमत ₹2 होती है और जब बाजार में जाती है तो उससे बातें की कीमत ₹5 हो जाते हैं और आप इस मशीन के जरिए और रोजाना 4000 से 5000 चपाती बना सकते हैं और रोजाना के 4000 से 5000 रुपए मुनाफा कमा सकते हैं।
pvc वायर टेप मेकिंग बिजनेस
![]() |
| Pvc wire business |
Pvc वायर टेक मेकिंग बिजनेस बहुत अच्छा बिजनेस है, इसका इस्तेमाल आप कटे तारों को बांधने में, या किसी भी चीज को बांधने में इस pvc tape का इस्तेमाल होती है,
Pvc wire tape जिसे हम बाजार में 10 रुपये में खरीदे हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि अगर आप इसका बिजनेस करते हैं तो आप रोजाना के 1500 से 3000 तक का मार्जिन कमा सकते हैं।
कैसे करें pvc wire tape मेकिंग बिजनेस?
Pvc wite tape मेकिंग बिजनेस के लिए आपको सबसे पहले एक मशीन की जरूरत पड़ेगी जिसकी कीमत है ₹1,10,000 रुपए है और आप इस मशीन के जरिए रोजाना के 2000 से 3000 तक pvc wite tape बना सकते हैं।
अगर मैन्युफैक्चरिंग रेट की बात की जाए तो हर टेप में आपको 3 रुपये की coast पड़ेगी।
और होलसेल रेट 5 रुपए की पड़ेगी और यही 5 रुपए की प्रोडक्ट मार्केट में 10 रुपये में बेची जाती है, रिटेलर के थ्रू।
और आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आपने pvc wire tape को 3 रुपए में तैयार किया है और वह 10 रुपए की बिक रही है तो आप इस से 7 रुपए तक का मार्जिन कमा सकते हैं, यदि आप खुद से रिटेलर तक सामान सप्लाई करते हैं तब। अगर होलसेलर को देते हैं तो आपको हर टेप में 2 का मुनाफा हो रहा है। अगर आप रोजाना कम से कम 1000 wire tape बनाते हैं तो आपको रोजाना 2000की प्रॉफिट होना तय है।
गार्लिक पीलिंग बिजनेस
![]() |
| Garlic peeling business |
गार्लिक पीलिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप लहसुन को एक मशीन के जरिए लहसुन को छील सकते हैं और उस छीले हुए लहसुन को बाजार में सप्लाई करके बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
गार्लिक पीलिंग बिजनेस में कितना मुनाफा होगा?
अगर बात की जाए तो लहसुन अभी बाजार में 40 रुपए के आसपास बिक रहे हैं और जब आप किसी लहसुन को अपने मशीन में छिल कर तैयार करोगे तो यही छिली हुई लहसुन की कीमत 70 रुपए किलो हो जाती है।
अगर आप रोजाना 400 से 500 kg लहसुन इस मशीन में छिलते हैं तो आप रोजाना के 4000 से 5000 मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं।
water pouch making business
![]() |
| Water pouch making |
वाटर पाउच मेकिंग बिजनेस भी बहुत अच्छा धंधा है जिसमें आप एक प्लास्टिक पाउच में पानी को पैक करके उसे मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं और एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
कैसे करें water pouch मेकिंग बिजनेस?
इसके लिए आपको वाटर पाउच मेकिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी और इस मशीन को खरीदने के बाद ही आप वाटर पाउच मेकिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और आप इस मशीन से प्रति घंटा 1100 से 1200 वाटर पाउच बना सकते हैं और एक पाउच की manufacturing कीमत 1.50 पैसे होती है और इसी पाउच की होलसेल कीमत 2 रुपए होती है। अगर आप रोजाना 12,000 water pouch बनाते हैं तो रोजाना 6000 रुपए की मुनाफा होगी।
तो आप भी water pouch मेकिंग बिजनेस शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
सुपारी कटिंग बिजनेस
![]() |
| Supari business |
सुपारी कटिंग बिजनेस भी मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है क्योंकि, रोजाना गुटखा खाने वालों की कमी नहीं होती, पान खाने वालों की कमी नहीं होती है और इसके लिए सुपारी की जरूरत तो पड़ती ही है।
अगर आप सुपारी कटिंग मशीन खरीद कर, इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप रोजाना के 20 से 25% तक का मुनाफा कमा सकते हैं।
सुपारी कटिंग मशीन की कीमत कितनी होती है?
सुपारी कटिंग का बिजनेस आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं क्योंकि, इसकी मशीन बहुत ही छोटी होती है और इस मशीन की कीमत मात्र 16000 रुपए होती है।
तो आप इस बिजनेस को शुरू करके ठीक-ठाक मुनाफा कमा सकते हैं।
पेन मेकिंग बिजनेस
![]() |
| Pen making business |
पेन मेकिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड मार्केट में कभी कम नहीं होगी क्योंकि, पपेन पढ़ाई करने,ऑफिस के काम-काज बिजिनेस के हिसाब- किताब में,इसकी जरूरत पड़ती है और यह पेन मेकिंग बिजिनेस एजुकेशन से जुड़ा है।
पेन मेकिंग का बिजनेस शुरू कैसे करें?
बॉल पेन मेकिंग बिजनेस आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं इसके लिए बहुत बड़ी दुकान की जरूरत नहीं पड़ेगी, एक बॉल पेन की कीमत बाजार में 2 रुपए की होती है और इसकी मैन्युफैक्चरिंग रेट 60 पैसे होती है।
अगर आप होलसेलर को 20 पैसे के मुनाफे पर बेचते हो और 20 पैसा का प्रॉफिट खुद रखते हो तो आप रोजाना 4000 बॉल पेन बेचकर के रोजाना के 800 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
पेन मेकिंग मशीन की कीमत कितनी होती है?
पेन मेकिंग मशीन की कीमत आपको 16000 रुपए तक पड़ जाएगी। अगर आपका बिजनेस अच्छा चलता है तो आप यह 16000 एक महीने में ही रिकवर कर लेंगे हैं।
10 मसाला मेकिंग बिजनेस
![]() |
| Masala making business |
मसाला मेकिंग बिजनेस ऐसा बिजिनेस है जिसकी डिमांड कभी खत्म नहीं होगी क्योंकि, खाने-पीने की आइटम की डिमांड कभी खत्म नहीं होती। अगर आप फूड बिजनेस शुरू करते हैं तो इसमें आप लोग एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं और अच्छा मार्जिन भी आपको आएगा।
मसाला मेकिंग मशीन की कीमत कितनी होती है?
अगर आप सच में मसाले का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप इसे अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं क्योंकि, यह मशीन ज्यादा बड़ी नहीं होती और इस मशीन की कीमत 22000 रुपए होती है जो कि आपको 2hp के साथ मिलेगा।
इस मशीन से आप मसाला के अलावा आप आटा भी बना सकते हैं गेहूं की भी पिसाई कर सकते हैं।
तो यह बिजनेस भी आपको बहुत अच्छा मुनाफा देगा तो आज से ही शुरू करें नए बिजनेस और अच्छे मुनाफा कमाना चालू कर दें।
इसी तरह के success business ideas के लिए आप हमें फॉलो करें।












0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.