Online earning के 5 tips


1. Blogging

Blogging


अभी के इस दौर में ब्लॉगिंग से लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं.

अगर आप भी ब्लॉकिंग की शुरुआत करते हैं तो आप भी कहीं ना कहीं इनमें से शामिल हो सकते हैं जिससे कि आप भी एक अच्छा income जनरेट कर सकते हैं। 


ब्लॉगिंग के लिए क्या करना होगा? 

ब्लॉगिंग के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट बनानी होगी और उस website में आप कुछ इनफॉरमेशनल या मोटिवेशनल या जिस तरह की आपको नॉलेज है वह सारी जानकारी आपको अपनी वेबसाइट में डालनी है या फिर ऐसी चीजें आपको upload करनी है जो लोगों की जरूरत की चीज हो और लोग उस चीज का लाभ उठा सकें। 


जब आपके वेबसाइट में अच्छे खासे ट्रैफिक आने लगेंगे तब, फिर आप अपनी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस पर monitize के लिए अप्लाई कर सकते हैं और तब जाकर के आप की website को approved मिलेगी और फिर आप उस website के through एक बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 



2.YouTube

YouTube


अभी के इस दौर में यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से आप एक अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं। 

अब हम लोग जानेंगे कि YouTube हमें कैसे पैसा देती है और हम कैसे YouTube से पैसा earning करसकते हैं। 


सबसे पहली बात अगर आपको किसी भी तरह का skills आता हो चाहे वह teaching हो सकता है या cooking हो सकता है या फिर singing हो सकता है या फिर आपका कोई भी किसी भी टाइप का स्किल हो सकता है.


अगर आपके अंदर कोई ऐसा स्किल हो, जिससे लोगों को फायदा पहुंचे या आप कोई ऐसी जानकारी लोगों को देना चाहते हैं जो उनके लिए फायदेमंद हो, ये सारी जानकारी आप  YouTube के माध्यम से लोगों तक अपनी बात को पहुंचा सकते हैं और लोग आपके बातों को सुनेंगे आपके बताए हुए विचारों को देखेंगे.


अब बात करते हैं कि यूट्यूब हमें पैसे कैसे देती है? 

YouTube कहता हैं कि आप हमारे इस प्लेटफार्म पर अपना एक चैनल क्रिएट करें.

उसके बाद जब आपके चैनल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटा वॉच जब कंप्लीट हो जाएंगे तब हम आपके चैनल को मोनीटाइज कर देंग।

जिससे कि आपके यूट्यूब चैनल पर हम add डालेंगे और उस add से आपको रेवेन्यू जनरेट होगी.

और इस तरह से आप यूट्यूब के जरिए एक अच्छा income जनरेट कर सकते हैं। 



3. Instagram

Instagram


Instagram से भी आप एक अच्छा पैसिव इनकम जनरेट कर सकते हैं और रोजाना के 1000 से 5000 तक की earning कर सकते हैं। 


इंस्टाग्राम से इनकम जनरेट करने के लिए क्या करना पड़ेगा? 

तो सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर आपको अकाउंट बनानी होगी फिर उसके बाद आपको इंस्टाग्राम पर बिजनेस अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा और फिर उस बिजनेस अकाउंट पेज पर आपको पोस्ट upload करनी है वह पोस्ट ऐसी पोस्ट हो जिससे लोगों को फायदा पहुंचे लोगों को अच्छा इंफॉर्मेशन मिले और लोग आपके कंटेंट को पसंद करें। 


इंस्टाग्राम पैसा कब देती है? 

इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम पेज पर 10,000 followers gain करने होंगे तब जाकर के आपको वहां से एक इनकम का जरिया दिखना चालू होगा। 


हालांकि इंस्टाग्राम डायरेक्ट मोनेटाइजेशन नहीं देती. लेकिन जब आपके इंस्टाग्राम पेज पर अच्छे खासे followers हो जाएंगे तो आपको इनडायरेक्टली लोग आपको sponsorship देंगे जिससे कि आप स्पॉन्सरशिप के जरिए अच्छा income कर सकते हैं। 


अगर आप Instagram income के बारे में ज्यादा डिटेल जानना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं, मैं उसके ऊपर एक अच्छा इंफॉर्मेशन पोस्ट आपके लिए लेकर हाजिर होऊंगा। 


4.facebook page:

Face book


आपने बिल्कुल सही  पढ़ा फेसबुक पेज के through भी आप एक बहुत ही अच्छा पैसिव इनकम बना सकते हैं। 


इसके लिए आपको यह करना होगा कि आपको फेसबुक पर जाकर आपको फेसबुक पेज क्रिएट करनी है और उस पेज पर आपको पोस्ट डालनी होगी, अब आपको Decision लेना है कि आप उस फेसबुक पेज पर किस टाइप का कंटेंट डालेंगे आप रिसर्च भी कर सकते हैं और उसके बाद फिर आप उसमें पोस्ट डालते रहिए। 


फेसबुक पैसा कैसे देती है? 

फेसबुक कहता है कि अगर आपके फेसबुक पेज पर 10,000 एक्टिव ऑडियंस गेन हो जाते हैं. तब फेसबुक हमारे पेज को मोनीटाइज कर देती है जिससे कि हमारे फेसबुक पेज पर  विज्ञापन एड्स आती है और उस add से हमें एक अच्छा पैसिव इनकम जनरेट होता है। 


अधिक जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स पर कमेंट करें.


5.Affiliate marketing:

Affiliate marketing


एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा जरिया है कि आप घर बैठे या दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर आप लाखों से करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। 


Affiliate marketing में क्या करना पड़ता है? 

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको बड़े-बड़े कंपनी के ब्रांड promote करनी पड़ती है.


या आप इससे ऐसे समझ सकते हैं कि आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को online प्रमोट करना है. अगर कोई आपके प्रमोट किए जा रहे प्रोडक्ट को purchase करता है या खरीदता है तो उससे आपको एक अच्छी खासी कमीशन मिलती है जिससे कि आप एक बहुत ही अच्छा इनकम जनरेट कर सकते हैं। 


Affiliate marketing को आप कंप्यूटर के अलावा,अपने फोन से ही कर सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं। 


अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स पर कमेंट कर सकते हैं।