aloe vera ki kheti kaise kare  -  एलोवेरा का पौधा कैसे लगाएं


Aloe vera ki kheti

 
50,000 हजार से एलोवेरा की खेती कैसे शुरू करें और एक बार पैसा लगाकर अगले 3 सालों तक 5 लाख कमाने का मौका पाए। 


एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जिसका इस्तेमाल खाद्य पदार्थों में और फार्मास्यूटिकल सेक्टर में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किए जा रहे हैं। एलोवेरा का इस्तेमाल भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बहुत बड़ी संख्या में इसके इस्तेमाल की जा रही है और aloe vera ki kheti की बहुत ही ज्यादा डिमांड हो रही है। 


ऐसे में अगर आप एलोवेरा की खेती का बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आने वाले समय में यह आपके लिए बहुत ही मुनाफे की बिजनेस साबित होगी। 


एलोवेरा की खेती की सारी जानकारी आपको नीचे पोस्ट पर देखने को मिलेंगे। 


. नई दिल्ली की ओर से। 

. किस तरह से की जा सकती है एलोवेरा से कमाई। 

. एलोवेरा बिजनेस में कितनी लागत आएगी और कितना प्रॉफिट होगा। 

. एलोवेरा से तैयार होने वाले प्रोडक्ट। 

. एलोवेरा की खेती के लिए कैसी जमीन और तापमान होने चाहिए। 



नई दिल्ली की ओर से:

इस क्रोना काल के चलते हैं कई नौकरियां चली गई है जिससे  लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोने पड़े। 


लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस करोना काल में भी आप पैसे कमा सकते हैं। 


यदि आप एलोवेरा की खेती करते हैं तो यहां एलोवेरा की खेती आपको अगले 3 सालों तक 5 लाख कमाने का मौका दे रही है और इस काम के लिए सरकार भी आपको मदद करने के लिए तैयार है। 


Aloe vera ki kheti करने के लिए आपके पास पर्याप्त जमीन होना जरूरी है और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरुआत में आपके पास लेबर कॉस्ट और एलोवेरा खेती के कॉस्ट होना जरूरी है और इस काम में सरकार आपको पूरी मदद करेगी। 


इस समय एलोवेरा की डिमांड भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बहुत ही ज्यादा है, क्योंकि एलोवेरा का इस्तेमाल खाद्य पदार्थों के लिए किया जा रहा है और सौंदर्य के लिए भी एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा रहा है और गुणकारी औषधि के लिए भी एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा रहा है। 


आप एलोवेरा की खेती को भविष्य की बिजनेस कह सकते हैं क्योंकि इसकी डिमांड कभी खत्म नहीं होगी। 



किस तरह से की जा सकती है एलोवेरा से कमाई:

देखिए दोस्तों एलोवेरा एक ऐसा प्रोडक्ट है जिस की डिमांड भारत में तो है ही मगर भारत के बाहर विदेशों में भी बहुत ही ज्यादा है। 


एलोवेरा से आप दो तरीके से कमाई कर सकते हैं। 

1.पहला एलोवेरा की खेती करके आप कमाई कर सकते हैं 

2.दूसरा आप एलोवेरा के फूड या पाउडर और जूस की फैक्ट्री लगा कर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। 


दोस्तों एलोवेरा की बिजनेस भारत के लघु उद्योगपति से लेकर मल्टीनेशनल कंपनियां एलोवेरा के प्रोडक्ट तैयार कर रही है और एलोवेरा के बिजनेस से करोड़ों रुपए कमा रही है। 


एलोवेरा बिजनेस में कितनी लागत आएगी और कितना प्रॉफिट होगा:

अगर आप एलोवेरा की खेती की बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको हर प्रति हेक्टेयर में ₹50,000 हजार की लागत आएगी। लेकिन दोस्तों आप यह भी जान ले कि आपको सिर्फ शुरुआत में ही 50,000 हजार लगेंगे और बाद में आपकी लागत कम होती जाएगी और मुनाफा अधिक होता जाएगा।


 एलोवेरा से तैयार होने वाले प्रोडक्ट:

एलोवेरा से  बहुत तरह के प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे हैं,  एलोवेरा से तैयार होने वाले प्रोडक्ट जैसे:- 

एलोवेरा जेल, 

एलोवेरा हैंड वॉश, 

एलोवेरा साबुन, 

एलोवेरा लोशन, 

एलोवेरा शैंपू, 

एलोवेरा क्रीम, 

एलोवेरा जूस, 


ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिससे एलोवेरा की बहुत सारी कैटेगरी के प्रोडक्ट तैयार की जा सकती है अगर आप किसी एक कैटेगरी पर भी काम कर लेते हैं तो आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। 


एलोवेरा की डिमांड कॉस्मेटिक, फार्मास्यूटिकल और मेडिकल के फील्ड में बहुत ही ज्यादा डिमांड है। साथ ही एलोवेरा का आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा में काफी समय से उपयोग किये जा रहे हैं,क्योंकि एलोवेरा कई बीमारियों की इलाज का स्रोत है। 


एलोवेरा की खेती के लिए कैसी जमीन और तापमान होने चाहिए:

दोस्तों एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जिससे खेती सालों भर की जा सकती है, लेकिन फिर भी इसकी अच्छी उपजाऊ के लिए सही तापमान और जमीन का होना जरुरी है। 


वैसे अब भारत के कई राज्यों में एलोवेरा की खेती की जा रही है जैसे:- महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में इसकी खेती बहुत ही ज्यादा मात्रा में की जा रही है। 


मैंने आपको पहले ही बताया कि एलोवेरा की अच्छे उपजाऊ के लिए सही तापमान और जमीन का होना जरूरी है। दोस्तों aloe vera ki kheti के लिए सही तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 22 डिग्री सेंटीग्रेड  तक होना जरूरी है। सबसे बड़ी खास बात की यह अर्ध शुष्क क्षेत्र में भी आसानी से एलोवेरा की खेती की जा सकती हैं। 


दोस्तों एलोवेरा की बहुत सारी प्रजातियां हैं, जिसमें कुछ ही प्रजातियां ऐसी है जिसका इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है। 


यह एलोवेरा की कुछ प्रजातियां है जिनका उत्पादन कमर्शियल तरीके से की जा रही है। 

IC 111280

IC 111273

IC 111271

IC 111269


Aloe vera ki kheti

National botanical plant genetic resource, ICAR, के द्वारा यह खोज किया गया है कि इन कमर्शियल एलोवेरा में aloin की मात्रा 20.7% - 22.8% फ़ीसदी तक होती है जोकि औषधि इस्तेमाल के लिए बहुत ही अच्छा औषधि माना जाता है। 


दोस्तों ज्यादा सोचे नहीं क्योंकि, यह एलोवेरा की बिजनेस आपको लाखों रुपए कमा कर देने वाली है। 


अगर आप अपने गांव से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें।