Road side business ideas- रोड के किनारे कौन सा बिजनेस आपके लिए सही रहेगा। 

Road side business ideas


अगर आपके दिमाग में बिजनेस करने के ख्याल आ रहे हैं और आप थोड़ा कंफ्यूज है की किस आइडियाज के ऊपर बिजनेस किया जाए। 


दोस्तों अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर में कौन सा बिजनेस करें या फिर आपके दिमाग में Road side business करने के इरादे हैं।


यदि आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि रोड साइड कौन सी बिजनेस करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से रोड साइड बिजनेस के आइडियाज के बारे में बताएंगे। 


हेयर सैलून बिजिनेस ( Saloon:

हेयर सैलून एक ऐसा बिजनेस है जिसमें बहुत ही लो इन्वेस्टमेंट में आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। 


क्योंकि सलून के बिजनेस में सिर्फ आपके हाथों की कला चाहिए, बाकी कस्टमर अपने आप बनते चले जाएंगे। यदि इस बिजनेस को एक मार्केट प्लेस में शुरू करते हैं तो यह बिजनेस बहुत ही अच्छे चलेंगे। उसके अलावा आप किसी मेन रोड के किनारे सैलून की बिजनेस को शुरू कर हैं तो इससे आपको बहुत ही अच्छी मुनाफा होगी।


सजावट का काम (Decoration business:


सजावट का काम एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है जिसे आप रोड के किनारे आराम से इस बिजनेस को कर सकते हैं। बशर्ते की आपको सजावट का काम आना चाहिए तो आपको सोचना नहीं पड़ेगा की कस्टमर कहां से लाएं क्योंकि, अगर आप रोडसाइड इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो लोगों के चर्चा में आप यूं ही अपने आप बन जाएंगे और फिर लोग आपके पास आने लगेंगे। सजावट के काम के जरिए आप महीने के 30,000 हजार से भी ज्यादा कमाई कर पाएंगे। 

पुराना सामान खरीदने और बेचने का बिजिनेस(Buying & selling household goods:

दोस्तों हर किसी के घर में कोई ऐसी जरूरत की समान होती है जो कुछ समय के बाद वह सामान इस्तेमाल करने के लायक नहीं रह जाते हैं और वह समान एक कूड़े के भाति बन जाती है। 


ऐसे में अगर आप एक पुराना सामान खरीद और बिक्री का बिजनेस शुरू करते हैं तो यह बिजनेस आपको बहुत ही अच्छे पैसे देने वाली है क्योंकि पुराने सामानों की रीसाइक्लिंग की जाती हैं और इसके लिए रीसाइक्लिंग कंपनी अच्छे पैसे भी देती है यदि आप पुराने कबाड़ सामान को खरीद कर आप रीसाइकलिंग कंपनी को बेचते हो, तो वह कंपनी आपको बहुत ही अच्छे पैसे देती है। 


इस बिजनेस को और भी अच्छे तरीके से करने के लिए आप एक दुकान खोलकर शुरू कर सकते हैं या फिर आप इस बिजनेस को रोड के किनारे शुरू कर सकते हैं या इसे रोड साइड बिजनेस बना सकते हैं। 


आइसक्रीम बनाने का व्यवसाय (Ice-cream making:

road side business ideas

दोस्तों आइसक्रीम ऐसा बिजनेस है कि इसके सालों भर डिमांड रहती है भले सर्दियों के दिनों में थोड़े कम लेकिन सालों भर icecream की डिमांड रहती ही है। 


आइसक्रीम की बिजनेस बहुत ही लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस है अगर आप इस बिजिनेस को करते हैं तो आप बहुत ही अच्छे पैसे कमा पाएंगे। 


बहुत से लोग सोचते होंगे कि आखिर में इस बिजनेस को शुरुआत किस जगह से की जाए जो बिजनेस बहुत ही अच्छा चले, तो दोस्तों मैं बता दूं कि अगर आप आइसक्रीम की बिजनेस को किसी मेन रोड के किनारे करते हैं तो यह बिजनेस बहुत ही अच्छा चलेगी। 



फोटो कॉपी और लेमिनेशन का बिजनेस (Photo copy & book-binding:
फोटो कॉपी और लेमिनेशन का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो सालों भर चलती है अगर आपके मन में भी फोटो कॉपी और लेमिनेशन बिजनेस के ऊपर है तो यह बहुत ही अच्छा आईडिया है। 


अगर आप फोटो कॉपी और लेमिनेशन का बिजनेस करते हैं तो इस बिजनेस को किसी ऐसे स्थान पर खोलें जहां पर आस-पास स्कूल और कॉलेज हो या फिर कोचिंग सेंटर या कोर्ट कचहरी मौजूद हो। 


यदि यह सारी चीजें रोड के किनारे मौजूद हो, तो ऐसे में फिर आप इस बिजनेस को रोड के किनारे आसानी से एक दुकान के साथ शुरू कर सकते हैं और आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 



होम कैंटीन (Home canteen:

Road side business ideas

होम कैंटीन एक ऐसा बिजनेस है जो कभी बंद नहीं होगी, क्योंकि खाने पीने की चीजें कभी बंद नहीं हुआ करती हैं और आप होम कैंटीन बीजनेस की शुरुआत करते हैं तो यह बिजनेस आपको लाखों रुपए कमा कर दे सेसकती है। 


यदि आप होम कैंटीन बिजनेस की शुरुआत किसी ऐसे स्थान पर करते हैं जहां पर लोगों की आवाजाही हमेशा रहती है तो आपकी होम कैंटीन बिजनेस बहुत ही अच्छे से चलेगी और हमेशा उस रास्ते पर आने जाने वाले लोग आपके कैंटीन में जरूर रुकेंगे और खाने की कुछ ना कुछ चीजें खरीद कर ही जाएंगे। 


फास्ट फूड का व्यापार (Fast food:

फास्ट फूड बिजनेस बहुत ही अच्छा बिजनेस है क्योंकि इसमें आप रोजाना के 4 से 5 घंटे काम कर महीने के 30,000 हजार से भी ऊपर पैसे कमा सकते हैं। 


बहुत से ऐसे लोग हैं जो फास्ट फूड के बिजनेस से लाखों रुपए कमाते हैं। आप अपने गाँव में रह कर लाखों रुपए कैसे कमाएं अगर अब भी फास्ट फूड बिजनेस शुरू करते हैं तो आपकी भी शुरुआत बहुत ही अच्छी होने वाली है क्योंकि फास्ट फूड चीजें लोगों को खाना बहुत ही पसंद है और यह हमेशा इसकी डिमांड रहेगी। 


यदि आप फास्ट फूड बिजनेस रोड साइड से शुरुआत करते हैं तो उस रास्ते से गुजरने वाले लोग भी आपके फास्ट फूड के दुकान पर रुकेंगे और कुछ ना कुछ खा कर जाएंगे। 


जूस की दुकान (Juice shop:

Road side juice business

यदि आप जूस की बिजनेस करते हैं तो आप इस बिजनेस से सिर्फ 4 से 5 घंटे मॉर्निंग में काम करके बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि लोग सुबह के वक्त जूस पीना बहुत ही फायदेमंद समझते हैं। ऐसे में अगर आप जूस की बिजनेस शुरू करते हैं या जूस की दुकान खोल लेते हैं तो यह बिजनेस आपको पार्ट टाइम में बहुत ही अच्छे पैसे देने वाली है। 


अगर आप गांव में रहते हैं और अपने गांव से बिजनेस करने के आइडिया खोज रहे हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी।


किराना की दुकान (Grocery shop:

किराने की दुकान मतलब की खाने पीने की सारी चीजें आपको किराने की दुकान में मिल जाएंगे। हम सभी लोग भी अपने घर की राशन किराने की दुकान से ही लाते हैं, लेकिन आपके मन में किराने की बिजनेस करने का इरादा है तो यह कोई गलत ख्याल नहीं है क्योंकि, किराने की बिजनेस में भी बहुत अच्छी कमाई है। 


यदि आप इस बिजनेस को भीड़-भाड़ वाले इलाके में शुरू करते हैं तो इस बिजनेस को चलने की संभावना बहुत ज्यादा है और अगर आप इस बिजनेस को किसी मेन रोड के किनारे (किराने की दुकान) खोलते हैं तो यह बिजनेस और भी ज्यादा चलने की संभावना है और आपके कमाई में भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है। 


क्या आप ऑन लाइन पैसे कामना चाहते है।


इसके अलावा आप इन सब  बिजिनेस के ऊपर काम कर के बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 


कार्ड छपाई का बिजिनेस (Card printing


साइबर कैफे शॉप बिजिनेस (Cyber cafe


कपड़ों में कढ़ाई का  बिजिनेस (Embroidery


ब्रेड बनाने का बिजिनेस (Bread making business


जानवरों के खाने के उत्पाद बिजिनेस (Animal feed


ग्राफिक डिजाइनिंग बिजिनेस (Graphic designing


मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान (Mobile repairing shop


ब्यूटी पार्लर बिजिनेस (Beauty parlour


आचार एवं पापड़ का व्यवसाय (Pickle & papadum making


इलेक्ट्रॉनिक समान का रिपेयर करने का व्यवसाय (Electornics repairing