Top business ideas in rural area | village me business kaise kare
![]() |
| गांव से बिजनेस कैसे करें |
Top business ideas in rural area | village me business kaise kare दोस्तों आजकल हर कोई बिजनेस करना चाहता है क्योंकि लोगों को पता है कि बिजनेस में जितना प्रॉफिट है उतना प्रॉफिट शायद किसी जॉब में नहीं है।
आज हम आपको ऐसे बिजनेस आइडियाज बताने वाले हैं जिसे आप अपने विलेज में इस बिजनेस को कर सकते हैं।
तो चलिए आपको top business ideas के बारे में बताते हैं तो चलिए जानते हैं कि विलेज में बिजनेस कैसे करें। तो सबसे पहला business ideas है।
अनाज खरीद और बिक्री बिजनेस:
अनाज खरीद और बिक्री बिजनेस यह बहुत ही अच्छा बिजनेस है। इस बिजनेस में आप छोटे किसानों से अनाज को कम कीमतों में खरीद कर आप इस अनाज को शहर में ज्यादा दर पर बेच सकते हैं या फिर आप इस अनाज को उस फैक्ट्री में बेच सकते हैं जहां इसकी डिमांड है।
उदाहरण के तौर पर "धान" ,धान से ही चावल बनती है अगर आप विलेज में जाकर के छोटे किसानों से धान को कम कीमत पर खरीदते हैं तो उस धन को आप धान की फैक्ट्री में ऊंची दर पर बेच सकते हैं और इस बीच में आप, बीच का मार्जिन रखकर बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
बकरी पालन बिजनेस:
दोस्तों बता दुँ अगर आप गांव में रहते हैं या फिर गांव से कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो बकरी पालन बहुत ही शानदार बिजनेस है क्योंकि आप एक बकरी से 5,000 हजार रुपए या उससे अधिक तक का मार्जिन कमा सकते हैं और आप रोजाना के 10 बकरियां भी बेचते हैं तो 50 हजार आपको यूं ही हो जाएंगे।
अगर आप बकरी पालन व्यवसाय नहीं करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं आप गांव मैं जाकर के ऐसे किसानों की तलाश कर सकते हैं जिनके पास बकरियां होती है आप उन किसानों से सस्ते दरों पर बकरियां खरीदकर आप उसी बकरी को शहर में ऊंचे दामों में बेचकर बहुत ही अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। दोस्त हम आपको आगे भी village me business kaise kare से जुड़ी जानकारी देते रहेंगे। हम आपको top business ideas in rural area की जानकारी देते रहेंगे।
दूध कलेक्शन बिजनेस:
अगर आप दूध कलेक्शन का बिजनेस करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है इसके लिए आपको गांव के हर उन किसानों से बात करनी होगी जिनके पास गाय हैं और वह गाय दूध भी देती हो। उनसे बिजनेस डील करने के बाद आप उस दूध के कलेक्शन को आप किसी डेरी फार्म में जाकर बेच सकते हैं और इस बीच में किसान और डेयरी फार्म के मालिक के बीच में आप अपनी प्रॉफिट या मार्जिन रख सकते हैं और इस बिजनेस से बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
सब्जी कलेक्शन बिजनेस:
हर किसी को ताजे हरी सब्जियां खानी पसंद है और लोग ताजे हरी सब्जियों के लिए अच्छे खासे किमत देने के लिए भी तैयार रहते हैं। अगर आप सच में बिजनेस करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा मौका है कि ऐसे में आप गांव के उन किसानों से सब्जियां खरीद सकते हैं जो आपको सस्ते दामों में दे दें, और आप उन सब्जियों को शहर में ले जाकर ऊंची दामों पर बेच सकते हैं या फिर आप गांव के छोटे किसान से हरी सब्जियां खरीदें और शहर के बड़े व्यापारियों को ऊंचे दामों में बेच दे और इस दौरान आप अपना बीच का कमीशन रख ले।
सब्जी कलेक्शन एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप फुल टाइम भी कर सकते हैं और पार्ट टाइम भी कर सकते हैं और यह काम हमेशा सुबह के वक्त ही करने में आपके लिए प्रॉफिटेबल रहेगा क्योंकि, आप गांव के किसानों से सब्जी खरीद कर सुबह के वक्त ही आप शहर में जाकर के बड़े व्यापारियों को बेच देंगे और ताजी सब्जियों की ऊंचे दाम मिल भी जाते हैं तो देखा जाए तो यह जो काम है सिर्फ आप 3 से 4 घंटे समय दे कर इस बिजनेस से अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं।
खाद और कीटनाशक बिजनेस:
जी हां दोस्तों अगर आप खाद और कीटनाशक का बिजनेस शुरू करते हैं तो इस बिजनेस से आपको निराशा नहीं मिलेगी, क्योंकि, गांव में खाद और कीटनाशक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं।
इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि गांव में सबसे ज्यादा किसान पाए जाते हैं और सबसे ज्यादा खेती और सिंचाई का काम गांव में ही की जाती है। किसान भाई लोग अपनी फसल को और भी बेहतर करने के लिए अपने खेतों में खाद डालते हैं और अपने फसल को कीड़ों से बचाने के लिए कीटनाशक जैसी दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं।
साथ ही साथ अच्छी फसल पैदावार के लिए कीटनाशक छिड़काव का भी काम करते हैं अगर ऐसे में आप अपने गांव में खाद और कीटनाशक बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट होने वाला है।
फूलों का बिजनेस:
दोस्तों फूलों का बिजनेस एक ऐसा कारोबार है जिसकी डिमांड सालों भर रहती है। सबसे ज्यादा फूलों की डिमांड शहरों में रहते हैं क्योंकि, शहरों में हमेशा कुछ ना कुछ सामाजिक, धार्मिक या और भी नए तरह के कार्यक्रम होते रहते हैं और उस कार्यक्रम में फूलों की जरूरत रहती ही है जो उस कार्यक्रम की रौनक को और भी बढ़ाती है।
जैसे आप देख लो कि जब हम किसी खास कार्यक्रम में किसी का स्वागत करते हैं तो फूलों की माला से स्वागत करते हैं जब शादियां होती है तो मंडप को सजाने के लिए फूलों का सबसे बड़ा भूमिका रहती है या किसी भी तरह के धार्मिक कार्य होते हैं तो उस कार्य में भी फूलों की सबसे बड़ी भूमिका रहती है।
ऐसे में अगर आप फूलों के खेती करते हैं और उस फूल को आप शहरों में जरूरतमंद लोगों को बेचते हैं और शहर में बहुत सारे ऐसे ताजे फूलों की दुकान होती है जो फूलों की बिजनेस कर रहे होते हैं तो आप उन दुकानदारों को भी अपनी खेती की हुई, फूलों को उनको आप अच्छी कीमतों पर बेच सकते हैं या फिर आप खुद ही होम डिलीवरी का काम कर सकते हैं। और इस तरह से आप फूलों के बिजनेस से बहुत ही अच्छा पैसा कमा पाएंगे।
मछली पालन बिजनेस:
मछली पालन बिजनेस बहुत ही अच्छा कारोबार है। अगर आप गांव से मछली पालन का बिजनेस शुरू करते हैं तो आने वाले समय में यह आपको बहुत ही अच्छा पैसे कमा करके देगी।
अक्सर गांव में मछली पालन का काम तालाबों में या पोखरों में की जाती है। यदि आपके अपने तालाब हैं तो बहुत अच्छी बात है और नहीं है तो आप गांव में ऐसे व्यक्ति की तलाश कर सकते हैं जिनकी खुद की तालाब हो और आप उस तालाब में अपनी मछली पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इसके बदले में आप उस तलाब के मालिक को कुछ पैसे रेंट पर दे सकते हैं।
जब मछलियां बेचने के लायक हो जाए तो फिर आप उन मछलियों को शहर ले जाकर बहुत ही उची कीमतों पर बेच सकते हैं या फिर आप किसी बड़े मछली व्यापारी को दे सकते हैं और उस व्यापारी से एक अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
दोस्तों हम आपके लिए ऐसा ही Top business ideas in rural area से जुड़ी जानकारी और विलेज में बिजनेस कैसे करें से जुड़ी जानकारियां लेकर हाजिर होते रहेंगे।
प्रज्ञा केंद्र:
दोस्तों प्रज्ञा केंद्र के बारे में आपने जरूर सुना होगा और देखा भी होगा जिसे हम लोग कॉमन सर्विस सेंटर के नाम से जानते हैं। ऐसा है कि सरकार के द्वारा जो भी छोटी-छोटी स्कीम या योजना आती है तो इस काम को करवाने के लिए जो आवेदन किए जाते हैं वह सारे प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से ही किए जाते हैं।
अगर आप अपने गांव में प्रज्ञा केंद्र शुरू करते हैं तो शुरू करने के बाद आपके कमाई के बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं जैसे कि आप अगर प्रज्ञा केंद्र का लाइसेंस लेते हैं तो आप आधार कार्ड बनवाने का काम, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम, छात्रवृत्ति भरने का काम, इनकम टैक्स भरने का काम जैसी बहुत सारी ऐसी काम है जिसे आप लोगों को सर्विस दे कर बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
और प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से आप फोटोकॉपी और लेमिनेशन का काम भी साथ में कर सकते हैं।
अगरबत्ती और मोमबत्ती का बिजनेस:
दोस्तों अगरबत्ती का बिजनेस बहुत ही अच्छा कारोबार है और अगरबत्ती की डिमांड भविष्य में हमेशा रहेगी क्योंकि, अगरबत्ती एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल दुकानों में, घरों में, ऑफिस में और धार्मिक स्थलों में किए जाते हैं। लोगों को अच्छी खुशबू वाली अगरबत्ती बहुत ही ज्यादा पसंद है।
अगर आप गांव से अगरबत्ती मेकिंग का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप कम लागत में यह बिजिनेस शुरू कर सकते हैं।
रॉ वाटर बिजिनेस:
![]() |
| गांव से बिजनेस कैसे करें |
आप गांव के ही पानी को शुद्ध करके लोगों को बेच सकते हैं और लोग उस जल को आसानी से खरीद भी लेंगे। आपके द्वारा फिल्टर किए गए शुद्ध जल को एक जार के माध्यम से सप्लाई कर सकते हैं और हर एक जार पर आप अपनी एक फिक्स मार्जिन सेट कर सकते हैं और इस बिजनेस से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
फोटोग्राफी और फ़ोटो कॉपी बिजिनेस:
फोटोग्राफी और फोटो कॉपी बहुत ही अच्छा बिजनेस है। अगर आप शहरों में देखें तो फोटोग्राफी का काम करने वाले बहुत ही ज्यादा चार्ज करते हैं और आजकल हर गांव में फोटोग्राफी और फोटोकॉपी जैसी कामों की जरूरत पड़ती ही है ऐसे में यह लोग शहर में जाकर के अपना काम करवाते हैं जिसमें इन्हें ज्यादा पैसे भी लगते हैं।
अगर आप गांव में ही फोटोग्राफी और फोटो कॉपी बिजनेस को शुरू करते हैं तो लोगों को शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इनसे उनका भी पैसा बचेगा और आपको भी अच्छी खासी प्रॉफिट होगी।
ग्रॉसरी शॉप/ किराने की दुकान:
जी हां दोस्तों अगर आप अपने गांव में किराने की दुकान खोलते हैं तो इससे आपको बहुत ही ज्यादा मुनाफा होगा और गांव के लोगों को भी सुविधा होगी।
इसके लिए आपको एक ऐसी जगह की तलाश करनी होगी जहां पर आप किराने/राशन की सारी सामान को रख सकें या फिर आपके घर में ही ऐसी कोई जगह हो जहां पर आप किराने की दुकान खोल सके तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है।
किराने की दुकान खोल कर आप महीनों के 30,000 हजार या उससे अधिक तक का मुनाफा कमा सकते हैं।
साइकिल और मोटरसाइकिल रिपेयरिंग business:
![]() |
| गांव में बिजनेस कैसे करें |
श्रृंगार की दुकान:
महिलाएं अपने श्रृंगार के प्रति बहुत ही ज्यादा जागरूक रहती है। महिलाएं अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए किसी भी तरह की कमी नहीं रखना चाहती है। इसलिए महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए श्रृंगार के प्रति बहुत ही ज्यादा जागरूक होती है। ऐसे में अगर आप श्रृंगार की दुकान शुरू करते हैं तो इससे आपको बहुत ही अच्छा मुनाफा होगा। चाहे तो आप अपने घर से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
पोल्ट्री फार्म:
जी हाँ दोस्तों अभी के समय में चिकन की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। चिकन की मांग इस कदर बढ़ती जा रही है कि इसकी पूर्ति करने में सप्लायर को भी परेशानी आ रही है। ऐसे में अगर आप पोल्ट्री फार्म का बिजिनेस अपने गाँव से शुरू करें तो बहुत ही अच्छा होगा।
पोर्ल्ट्री फार्म एक कच्चा बिजिनेस है, लेकिन इसमें प्रॉफिट भी बहुत ज्यादा है। आप महीने के 50 हजार से भी ज्यादा तक कमाई कर सकते हैं। चलिए आगे जानते हैं कि village me business kaise kare.
जनरल स्टोर:
जी हाँ दोस्तों जनरल स्टोर एक ऐसा business है जिसकी डिमांड हर गाँव में होती ही है। आप लोगों की जरूरत की चीजें अपने जनरल स्टोर में रखना शुरु करते है तो इस बिजिनेस से आपकी आमदनी में बढ़ोत्री होती हुई नज़र आयेगी। गांव में बिजनेस करने के लिए या बहुत ही अच्छा idea है।
सैलून बिजिनेस:
अगर आप अपने गाँव में सैलून की दुकान open करते हैं तो यह बिजिनेस से आपके आमदनी में और भी ज्यादा बढ़ोत्री होगी। अगर आप सैलून का काम नहीं जानते हैं तो कोई घबराने की बात नहीं, आप ऐसे व्यक्ति को रख सकते हैं जो सैलून का काम अच्छी तरह से जानता हो।
वेल्डिंग और फेब्रिकेशन बिजनेस:
अभी के समय में वेल्डिंग और फैब्रिकेशन का काम बहुत ही जोर शोर से चल रही है। अपने घर के दरवाजे से लेकर घर के खिड़कियां तक लोग वेल्डिंग और फेब्रिकेशन द्वारा बनाए गए दरवाजे और खिड़कियों का इस्तेमाल करते हैं और यह बिजनेस फ्यूचर बिजनेस है जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होगी।
अगर आप वेल्डिंग और फैब्रिकेशन बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो या आपके लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस साबित होगी और आप महीने के 50 हजार से लेकर 1 लाख तक कमा सकते हैं।
लेबर डीलरशिप:
लेबर डीलरशिप एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप फुल टाइम और पार्ट टाइम भी कर सकते हैं। इसमें आपको यह काम करना है कि गांव में जितने भी लोग जो काम की तलाश कर रहे हैं और शहरों की तरफ जाते हैं ऐसे लोगों को आप काम दिलवा कर उनसे अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं और जिस कंपनी या जिस कांट्रेक्टर के अंदर में काम पर लगवा रहे हैं।
आप उस कांट्रेक्टर से भी कमीशन ले सकते हैं और इस तरह लेबर और कांट्रेक्टर के बीच आप, अपना बीच का कमीशन बना करके बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
टेंट हाउस बिजनेस:
जी हां दोस्तों आपने देखा होगा कि जब भी कहीं शादी होती है या कहीं किसी भी तरह का फंक्शन होता है चाहे वह जन्मदिन हो या किसी भी तरह का सामाजिक कार्यक्रम हो या फिर धार्मिक कार्यक्रम हो तो इस कार्यक्रम में टेंट हाउस वालों की अहम भूमिका रहती है।
अगर ऐसे में आप टेंट हाउस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है और जब शादियों के सीजन आती है तो शादी वाली सीजन में ही आप साल भर की कमाई कर सकते हैं और बाकी के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम तो होते ही रहते हैं आपको उस काम से भी अच्छे खासे पैसे आ जाएंगे।
झाड़ू मेकिंग बिजनेस:
दोस्तों हमारे घर की साफ सफाई में झाड़ू का सबसे बड़ा भूमिका है और झाड़ू के वजह से ही हम अपने घर के फर्श की गंदगी को साफ भी कर पाते हैं। और झाड़ू हर घर में आपको मिलेंगे और आपके घर में भी होगी।
लेकिन मैं आज खजूर की झाड़ू की बात कर रहा हूं। जी हां दोस्तों खजूर के पेड़ से उनके पतियों से झाड़ू बनाई जाती है और यह झाड़ू इतनी सॉफ्ट होती है कि आप कहीं भी इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
मैंने बंगाल के कुछ गांव में देखा है जहां पर लोग खजूर के पतियों को तोड़कर झाड़ू बनाने का काम करते हैं।
तो आप ऐसे गांव को टारगेट कर सकते हैं जहां पर खजूर की ज्यादा पेड़ पाई जाती है आप वहां के कुछ लोगों को मजदूरी देकर आप खजूर के पत्तियां मंगवा सकते हैं और फिर कुछ मिस्त्री रखकर आप झाड़ू बनवाने का काम कर सकते हैं और फिर उस खजूर के पत्तियों से तैयार झाड़ू को आप बाजार में बेच सकते हो और बहुत ही आसानी से यह झाड़ू बिक जाती हैं।
जब मैं बंगाल में रहता था उस टाइम तक तो मैंने खुद खजूर की झाड़ू खरीदे। जिसकी कीमत 40 रुपए थी तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप खजूर की पत्तियों से आप पैसा भी कमा सकते हैं।
तो यह बहुत ही अच्छा बिजनेस है आप इसे बहुत ही- बहुत ही कम पूंजी में इस बिजनेस को शुरुआत कर सकते हैं।
दोस्तों हम इसी तरह से आपके लिए गांव में बिजनेस करने के ideas लेकर हाजिर होते रहेंगे।



0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.