रतन टाटा दे रहा लाखों कमाने का मौका । generic aadhar franchise
वह कंपनी कौन सी है?
वैसे तो रतन टाटा इस बार अपनी 25 ऐसी कंपनियों को लांच कर रहें है जिसमें से एक कंपनी जो फार्मास्यूटिकल के ऊपर है, और उस कंपनी का नाम है generic aadhar सबसे खास बात की इस कंपनी में सबसे दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा का सबसे ज्यादा भारी इन्वेस्टमेंट है ।
Generic aadhar कैसी कंपनी है?
जेनेरिक आधार एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है । इस कंपनी के संस्थापक अर्जुन देशपांडे है। इस कंपनी के ऊपर रतन टाटा का सबसे ज्यादा निवेश है। यह generic aadhar franchise कंपनी जो कि दवा की फ्रेंचाइजी स्टार्टअप कंपनी है। यह कंपनी फ्रेंचाइजी के जरिए कमाने का बहुत ही अच्छा मौका दे रही है। जहां आप वन टाइम इन्वेस्टमेंट से मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं और महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
आइए generic aadhar के बारे में थोड़ा और अधिक जानते हैं:
कोरोना की इस महामारी के चलते हमारे देश की अर्थव्यवस्था और आम जनता की बजट पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है।
बहुत सारे लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। इस स्थिति में लोग काम की तलाश कर रहे हैं और नए कारोबार की भी तलाश कर रहे हैं। ऐसे में आपके पास बहुत ही अच्छा मौका है, जहां आप कम इन्वेस्टमेंट में अपनी खुद की स्टार्टअप कर सकते हैं।
Generic aadhar franchise/ फ्रेंचाइजी कोई भी व्यक्ति ले सकता है। इस कारोबार को आप 1 लाख रुपए के निवेश से शुरू कर सकते हैं। जेनेरिक आधार कंपनी से फ्रेंचाइजी लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह कंपनी अपने पार्टनर को 40% तक का मार्जिन देती है। जबकि अन्य कंपनियों के द्वारा 20 से 25% तक की मार्जिन दी जाती है। यह कंपनी आपको एक हजार से अधिक तरह की दवाइयां उपलब्ध कराएंगी। इन दवाओं पर ग्राहकों को 80% तक की छूट भी मिलेगी।
Generic aadhar फ्रेंचाइजी कैसे लें?
जेनेरिक आधार का फ्रेंचाइजी उन्हीं लोगों को मिलेगा जो पहले से मेडिकल स्टोर चला रहे हैं।
जेनेरिक आधार कंपनी के फ्रेंचाइजी लेने के फायदे:
सबसे पहले तो आपको generic aadhar का ब्रांड (logo) मिलेगा।
2. ब्रांड मटेरियल
3. मेडिसिन परचेज के लिए इन-हाउस प्रोडक्ट और सॉफ्टवेयर दी जाएगी।
4. और कंपनी की तरफ से ड्रग लाइसेंस लेनी पड़ेगी।
कैसे करें आवेदन:
इस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए सबसे पहले आपको इस कंपनी की official website (https://genericaadhaar.com/) पर जाना होगा। इस वेबसाइट के ऑप्शन पर जाकर आपको बिजनेस अपॉर्चुनिटी पर क्लिक करनी होगी, फिर एक फॉर्म खुलेगी उस फॉर्म में आपको अपनी डिटेल भरनी होगी। अपनी सारी डॉक्यूमेंटेशन फिल करने के बाद आपको सबमिट कर देना होगा। फिर कुछ टाइम के बाद कंपनी की तरफ से आपको ईमेल या फिर कॉल आ सकती है।
इसके बाद आप आसानी से जेनेरिक आधार कंपनी की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं और एक अच्छी खासी खुद के स्टार्टअप कर सकते हैं।
Generic aadhar कंपनी के बारे में थोड़ी और जानते हैं:
इस कंपनी के co- founder अर्जुन देशपांडे है। इस कंपनी की शुरुआत महाराष्ट्र के पुणे से हुई थी। जो कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरफ से इस कंपनी को मैनेज किया जाता है। यह कंपनी आज भारत के 15 से अधिक राज्यों में स्थापित की जा चुकी हैं। सबसे खास बात कि इस कंपनी में रतन टाटा ने सबसे ज्यादा इस में निवेश किया है।



0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.