Top 15 Small business ideas
आज हम बात करेंगे ऐसे small business ideas के बारे में जिसे जानने के बाद आप भी बहुत अच्छी startup कर सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं कि वो कौन-कौन सी small business ideas है। जिसकी शुरुआत आप कर सकते है।
bakery business
![]() |
| Bakery making business |
जी हां दोस्तों बेकरी एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है क्योंकि यहां भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में लोग बेकरी के सामान पसंद करते हैं।
बैटरी बिजनेस के द्वारा आप cakes,bread, बिस्किट जैसे प्रोडक्ट आप तैयार कर सकते हैं और उसे मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं।
Cake,bread और बिस्किट इस प्रोडक्ट को एक बच्चे से लेकर के बूढ़े बुजुर्ग के लोग इसे खाना पसंद करते हैं इसीलिए मार्केट में इसकी डिमांड बहुत ही ज्यादा है।
अगर आप बेकरी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक मशीन की जरूरत पड़ेगी जिसे हम बेकरी मेकिंग आवन मशीन कहते हैं इस मशीन के सहायता से आप केक, ब्रेड और बिस्किट बना सकते हैं।
अगर मशीन के खर्च की बात की जाए तो अगर आप छोटा मशीन खरीदते हैं तो आपको एक से डेढ़ लाख रुपए तक की लागत पड़ सकती है और अगर आप बड़ी साइज की मशीन लेते हैं तो उसमें आपको तीन से चार लाख तक खर्च हो सकते हैं निर्भर करता है कि आप कितना क्वांटिटी के प्रोडक्ट प्रोडक्शन करना चाहते हैं उसके हिसाब से आप मशीन खरीदें।
vehicle wash service
![]() |
| Vehicle wash service |
Vehicle wash सर्विस एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है क्योंकि, इस बिजनेस को करने के लिए बहुत ही कम पूंजी की जरूरत होती है और आप इसे आसानी से शुरू कर सकते हैं।
Vehicle wash service क्या है?
Vehicle wash इसका यह मतलब है कि जो गाड़ियां गंदी हो जाती है धूल-मिट्टी लग जाती है तो उस गाड़ी को साफ करने या धोने की प्रक्रिया को vehicle wash कहते हैं।
अगर आप रोजाना 10 गाड़ियां साफ करते हैं और प्रत्येक गाड़ी पर आप ₹100 का चार्ज लेते हैं तो आप डेली के हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
अगर आपके खुद की कोई जगह है जहां से इस बिजिनेस की शुरुआत कर सकते हैं तो अच्छी बात है या फिर आप रेंट पर ऐसी जगह ले सकते हैं, खरीद सकते हैं जहां पर आप vehicle wash service लोगों को दे सकते, और आप एक बहुत ही अच्छा प्रॉफिटेबल बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो।
computer repairing business
![]() |
| Computer repair business |
अगर आपको कंप्यूटर चलाने में दिलचस्पी है और कंप्यूटर के खराब पार्ट्स को बनाना जानते है तो आप कंप्यूटर रिपेयरिंग सर्विस की बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
कंप्यूटर एक ऐसा सिस्टम है जिसकी जरूरत हमेशा-हमेशा रहेगी। अभी के समय में लोग कंप्यूटर और लैपटॉप की बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, जिस तरह से लोग बहुत ज्यादा मात्रा में कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहे हैं वहीं दूसरी और बहुत ज्यादा मात्रा में कंप्यूटर या लैपटॉप की सिस्टम में कुछ न कुछ खराबी आती रहती है। अगर आप उन कंप्यूटर की खराब पार्ट्स बनाना जानते हैं तो फिर आप के लिए यह बिजनेस बहुत अच्छा है।
अगर आप कंप्यूटर बनाना नहीं जानते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि कंप्यूटर बनाने की कोर्स कर, सिर्फ 3 से 6 महीने में आप सीख सकते हैं और कंप्यूटर रिपेयर करने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं
अगर फिर भी आप कंप्यूटर सीखने का कोर्स नहीं करना चाहते हैं, तब भी कोई बात नहीं क्योंकि मार्केट में पहले से ही कंप्यूटर लैपटॉप रिपेयर करने वाले लोग मौजूद हैं। अगर आप एक ऐसा शॉप खोल ले, जहां पर आप लैपटॉप कंप्यूटर रिपेयर करने का सर्विस दे सकें और अगर लोग आप तक कंप्यूटर सर्विस के लिए लोग आते हैं तो आप उन खराब कंप्यूटर को, उनके पास रिपेयर के लिए दे सकते हैं जो पहले से ही कंप्यूटर रिपेयर का काम जानते हैं और इस बीच आप एक अपनी प्रॉफिट कमीशन रख सकते हैं।
इस तरह से आप कंप्यूटर रिपेयर की बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
plant shop service
![]() |
| Plants shop |
अभी के time में पेड़ पौधे लगाना सबको पसन्द है। अभी हर किसी के घर के आँगन में या फिर घर के balcony में खूबसूरत फूलों के पौधों को लगाते नजर आयेंगे। इससे मालूम चलता है कि लोगों को पेड़ पौधे लगाना बेहद पसन्द है।
अगर आप एक प्लांट शॉप चालू करें तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा कमाई का श्रोत बन सकता है।
अगर आप बाज़ार में जाओ तो और किसी एक फूल की प्लांट खरीदोगे तो आपको 200रुपए के ऊपर ही मिलेंगे।
अगर आप खुद के प्लांट शॉप ओपन कर लेते हैं तो महीने के 30 हजार या उससे भी ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
अगर आप होम डिलेवरी की सर्विस को चालू करते हैं तो आपकी बिजिनेस की आमदनी और भी बढ़ सकती है।
अगरबत्ती बिजनेस
![]() |
| Incense stick business |
जिस तरह लोगों के लिए भोजन जरूरी होता है उसी तरह हर घर में अगरबत्ती का भी होना जरूरी होता है। अगरबत्ती जिसकी खुशबू को हर कोई पसंद करता है, आप भी पसंद करते होंगे।
अगरबत्ती का इस्तेमाल हर घर के अलावा पवित्र स्थानों में भी इस्तेमाल किए जाते हैं और दुकानों में भी अगरबत्ती लोग इस्तेमाल करते हैं।
कहने का मतलब यह है कि अगरबत्ती की डिमांड बाजार में हमेशा-हमेशा रहने वाली है।
अगर आप अगरबत्ती की बिजनेस शुरू करते हैं तो फिर इसमें कम लागत में बहुत ही अच्छा प्रॉफिट कमाया जा सकता है।
अगरबत्ती बिजनेस में खर्च?
अगर आप सच में अगरबत्ती का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप इस बिजनेस को 5 हजार से 10 हजार के अंदर में ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
इस अगरबत्ती के बिजनेस से आप रोजाना के 2,000 से 3,000 तक का प्रॉफिट कमा सकते हैं, इसके लिए आपको मेहनत तो करनी पड़ेगी बॉस।
yoga classes
![]() |
| Yoga classes |
जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही पढ़ा, "योगा" जिसके जरिए आप भविष्य में बहुत ही अच्छा करियर बना सकते हैं।
आज भारत के अलावा पूरे विश्व में योगा पर बहुत ही ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, लोग अपनी सेहत को अच्छा रखने के लिए मन को शांत रखने के लिए योगा करते हैं।
बहुत से ऐसे लोग हैं जो योगा सीखने के लिए एक सही शिक्षक की तलाश करते हैं, अगर आप योगा जानते हैं तो आप अपने घर बैठे ही योगा क्लास शुरू कर सकते हैं।
या फिर आप योगा क्लास के होम सर्विस टीचिंग की सुविधा भी दे सकते हैं, इससे आपको बहुत ही फायदा होगा।
छोटे शहरों में तो सिर्फ 400 रुपए से 500 रुपए में ही योगा की क्लास मिल जाती है लेकिन बड़े शहरों की बात की जाए तो वहां पर योगा सिखलाने के चार्जेस हजार रुपए से भी ज्यादा होती है।
अगर आप शहर में योगा सिखाते हैं तो आपकी बहुत अच्छी इनकम हो सकती है, अगर आप शहर में नहीं जाना चाहते हैं तो कोई बात नहीं आप अपने शहर से ही अपने घर से ही इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इस तरह की small business ideas के लिए आप हमारे आगे के पोस्ट को पढ़ें।
Beauty parlor
![]() |
| Beauty parlor business |
अगर आप beauty parlor का काम अच्छे से जानते हैं तो फिर आप अपने घर से ही ब्यूटी पार्लर बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड कभी खत्म नहीं होगी क्योंकि, लोग सुंदर दिखना हमेशा पसंद करते हैं तो ऐसे में लोग ब्यूटी पार्लर जाना ज्यादा पसंद करते हैं।
अब लड़कियों के अलावा लड़के भी ब्यूटी पार्लर पर जाते हैं और अपनी खूबसूरती पर अपने चेहरे पर खास ध्यान रखते हैं।
अगर आप ब्यूटी पार्लर का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप रोजाना के ₹1000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।
अगर बड़े शहरों की बात की जाए तो लोग सिर्फ एक कस्टमर से 20,000 या उससे ज्यादा तक का काम करते हैं जिसमें आपके 10,000 से 15,000 तक की प्रॉफिट हो जाती है।
Dance classes
![]() |
| Dance classes business |
अगर आप एक बहुत ही अच्छा डांसर है तो आप एक डांस क्लास ओपन कर आप लोगों को डांस सिखा सकते हैं और उस डांस क्लास के जरिए आप एक बहुत ही अच्छा इनकम कमा सकते हैं।
बहुत से ऐसे लोग हैं जो एक अच्छे डांस कोच की तलाश में रहते हैं, अगर ऐसे में आप बहुत अच्छा डांसर है तो लोग आपसे जरुर सीखना चाहेंगे और इस डांस क्लास के जरिए आपकी बहुत अच्छी कमाई होगी।
मोमबत्ती बिजनेस
![]() |
| Candles business |
मोमबत्ती एक बहुत ही अच्छा business ideas है यह एक small business ideas में से एक हैं क्योंकि, लोग कैंडल का इस्तेमाल घर में सजाने के लिए करते ही है, साथ ही साथ लोग डेकोरेशन के लिए मोमबत्ती का इस्तेमाल करते हैं।
आजकल की शादियों में, पार्टी में, मैरिज एनिवर्सरी में, और birthday party पर और भी बहुत सारे ऐसे प्रोग्राम है जहां पर कैंडल का लोग इस्तेमाल करते हैं डेकोरेशन के लिए।
ऐसे में अगर आप कैंडल बिजनेस शुरू करते हैं तो आप बहुत ही अच्छा कमाई कर सकते हैं।
मोमबत्ती बिजनेस में खर्च?
अगर मोमबत्ती बिजनेस शुरू करते हैं तो शुरुआत में आपको 10,000 से ₹15,000 की पूंजी की जरूरत पड़ेगी और इस बिजनेस को आप अच्छे से करते हैं तो आपके प्रोडक्ट की डिमांड भी बढ़ेगी और आपका प्रोडक्शन भी बढ़ेगा और आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी होगी।
Translation services
![]() |
| Language translator business |
जी हां दोस्तों ट्रांसलेशन सर्विस जो कि एक ऐसा small business ideas में से है जिसकी बहुत ही low investment में आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और वह भी अपने घर से।
अगर आप ऐसा कोई भाषा जानते हैं जिसका अनुवाद के लिए आप सक्षम है तो ऐसे में आप लोगों को ऑनलाइन सर्विस देकर घर बैठे ही language translation का काम शुरू कर सकते हैं और अपनी कमाए का नया स्रोत चालू कर सकते हैं।
language translation का काम कैसे करें?
लैंग्वेज ट्रांसलेशन सर्विस के लिए आपको एक सही लैंग्वेज का आना बहुत जरूरी है ताकि आप उसे कस्टमर की जरूरत के हिसाब से ट्रांसलेशन कर सकें।
ट्रांसलेशन सर्विस के लिए आप online platform का सर्च कर सकते हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी online service से अपनी इनकम जनरेट कर सकते हैं। आपको ऐसे प्लेटफार्म की तलाश करनी है और उस website पर आपको अपनी id create करनी है और फिर आपको उस website पर अपनी service देनी start कर देनी है।
इन वेबसाइट से आप घर बैठे online translation services work शुरू कर सकते हैं।
social media marketing
![]() |
| Social media marketing |
जी हां दोस्तों सोशल मीडिया आज के दौर में इतनी ज्यादा प्रचलन हो गए कि लोग अपना हर छोटा से बड़ा काम online social media के through ही कर रहे हैं।
लोग अपने बिजनेस को आगे ले जाने के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन इनके बिजनेस को प्रमोशन करने के लिए influencers की जरूरत पड़ती है और यह इनफ्लुएंसर इनकी कंपनी का प्रमोशन इनके प्रोडक्ट का प्रमोशन social media marketing के द्वारा ही करते हैं।
ऐसे में आप भी इनके कंपनी के website को हैंडल कर सकते हैं और इनके कंपनी और इनके प्रोडक्ट का social media marketing कर सकते हैं और एक बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।
लेकिन इस काम को करने के लिए आपको social marketing marketing की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए और साथ ही आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप का होना जरूरी है।
Social marketing marketing में आप बहुत सारे कंपनी के अकाउंट को हैंडल कर सकते हैं और बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
interior decorator
![]() |
| Interior decorator business |
आज के इस दौर में हर कोई चाहता है कि उनके घर की डिजाइन बहुत ही अच्छी हो, उनके कमरे का डिजाइन, उनके किचन रूम का डिजाइन और उनकी दुकानें, शॉप, ऑफिस ये सारी खूबसूरत तरीके से डेकोरेट हो।
इसके लिए लोग इंटीरियर डेकोरेटर को हायर करते हैं ताकि उनके घर, उनके दुकान, उनके ऑफिस को अच्छे तरीके से डेकोरेट कर सकें।
अगर आपको इंटीरियर डिजाइन का काम आता है तो फिर आप आसानी से इस काम का order ले सकते हैं और लोगों को एक बहुत ही अच्छी सर्विस दे सकते हैं और उस सर्विस के बदले में आपको एक बहुत ही अच्छा कमाई भी हो पाएगी।
lunch box service
![]() |
| Lunch box service |
अभी के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई किसी ना किसी काम में बिजी रहते ही हैं, खास करके दुकानदारी करने वाले लोग और ऑफिस पर जॉब करने वाले लोग ज्यादातर व्यस्थ ही होते हैं और ऐसे में ये लोग अपने खाने-पीने पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते या फिर इन्हें टाइम नहीं मिलता कि यह किसी रेस्टोरेंट या होटल में जाकर खाना खा सकें।
ऐसे में अगर आप अपने घर पर ही lunch बनाने का काम शुरू करते हैं और उस lunch को आप उन लोगों को पहुंचाते हैं जो ऑफिस में या फिर अपनी दुकानदारी करने में व्यस्त रहते हैं तो उन लोगों को लंच बॉक्स टिफिन पहुंचा करके आप उस एक टिफिन बॉक्स के बदले आप एक अपना निश्चित प्रॉफिट कमा सकते हैं।
इसी तरह से ऐसे हजारों लोग हैं जिन्हें lunch करने के लिए अपने घर या होटल जाने का समय बिल्कुल भी नहीं है ऐसे में आप उन तक lunch box पहुंचा कर उनका काम आसान कर सकते हैं और बदले में आप एक साइड इनकम भी बना सकते हैं।
Driving school
![]() |
| Driving school business |
अगर आपको गाड़ी चलानी आती है तो आप Driving school coaching open करके लोगों को गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग दे सकते हैं।
बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें 2 व्हीलर, 4 व्हीलर चलानी नहीं आती है लेकिन वह एक ऐसे ट्रेनर की तलाश करते हैं जो उन्हें कम समय में गाड़ी चलाना सिखा सकें।
ऐसे में अगर आप ड्राइविंग ट्रेनर बन कर लोगों को गाड़ी चलाना सिखाते हैं तो उसके बदले में आप उन लोगों से एक अच्छी खासी पैसे चार्ज ले कर प्रॉफिट कमा सकते हैं।
photography
![]() |
| Photography business |
अगर आप फोटो ग्राफी के शौकीन है और आपको तस्वीरें खींचना पसंद है तो आप फोटोग्राफी बिजनेस में अपनी करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें फोटो खिंचवाना पसंद है और उसके लिए एक बहुत ही अच्छी स्किल्ड फोटोग्राफर की तलाश करते हैं।
अगर आप फोटोग्राफर का काम बहुत ही अच्छे तरीके से कर लेते हैं तो आप low investment में फोटोग्राफर का काम चालू कर सकते हैं और एक बहुत ही अच्छा इनकम सोर्स बना सकते हैं।
computer trainer
![]() |
| Computer trainer |
अगर आपको कंप्यूटर के बहुत अच्छी नॉलेज है आप कंप्यूटर चलाना जानते हैं तो आप पार्ट टाइम में कंप्यूटर ट्रेनिंग कोचिंग शुरु कर सकते हैं और लोगों को कंप्यूटर चलाना सिखा सकते हैं।
ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे कंप्यूटर चलाना नहीं आता और वह कंप्यूटर चलाना सीखना चाहते हैं और इसके लिए वह एक अच्छे ट्रेनर की तलाश करते हैं। अगर ऐसे में आप लोगों को बतलाते हैं कि आप एक बहुत ही अच्छा कंप्यूटर ट्रेनर है तो वह लोग आपसे कंप्यूटर ट्रेनिंग की क्लास ले सकते हैं।
और आप कंप्यूटर के क्लास देखकर बदले में उनसे बहुत ही अच्छा इनकम कमा सकते हैं।
Follow for more updates👉 small business ideaa.
















0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.