Online पैसे कैसे कमाए 2021

How to make money online






इस पोस्ट में आपको हर एक business ideas पर आपको बहुत ही डिटेल में जानकारी दी जा रही है तो आप इसे पूरा जरूर पढ़ें। 


1 freelancing



Freelancing work

Freelancing एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप लोगों को अपना सर्विस देकर के घर बैठे आराम से लाखों रुपए कमा सकते हैं। 


Freelancing क्या है? 

अगर आपको किसी भी  skills का बहुत ही अच्छा नॉलेज है और उस skills के जरिए किसी को अपना सर्विस देते हैं और उस सर्विस से आपकी जो कमाई होती हैं वह service freelancing के तहत आती है। 


Freelancing कितनी प्रकार की होती है? 

यह आपके skills के ऊपर डिपेंड करता है कि आपको किस field का ज्यादा नॉलेज है जैसे:-

. आप एक Graphic Designer हो सकते हैं.

. आप एक Videographer हो सकते हैं.

. आप एक Content writer हो सकते हैं.

. आपका एक Video Animation का काम हो सकता है.

. या आप एक Logo Designer हो सकते हैं.

. या तो फिर आप एक Website Creater हो सकते हैं.

यह सारी skills freelancing के तहत ही आती है।


अब आप इस काम को या तो फुल टाइम कर सकते हैं या फिर पार्ट टाइम कर सकते हैं निर्भर आपके ऊपर करता है। 


Freelancing का काम आपको कैसे मिलेगा? 

Freelancing का काम आपको ऑनलाइन मिल जाएगा। 

Freelancing के लिए आप fiverr जैसे प्लेटफार्म या फिर upwork जैसे ट्रस्ट प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।


जहां आपको आपके skills के हिसाब से clients आप तक पहुंचेंगे और फिर वह आपको काम देंगे और आप उनका काम करोगे और बदले में आपको पैसे मिलेंगे, इस तरह करके आप ऐसे पार्ट टाइम  में ही बहुत ही अच्छी पैसिव इनकम बना सकते हैं। 


भले ही आपको शुरुआत में clients ना मिले लेकिन कुछ महीनों के बाद कुछ सालों के बाद आप लाखों रुपए छाप रहे हो। 


2 YouTube

YouTube

जब आप YouTube पर अपना एक प्रोफेशनल chanel क्रिएट करते हैं और उस चैनल पर आप useful content डालते हैं तो उस content पर आने वाले views और आपके चैनल पर आने वाले सब्सक्राइबर जब 1000 हो जाए और आपके चैनल पर वॉच टाइम 4000 घंटा हो जाए तब आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनीटाइज के लिए अप्लाई कर सकते हैं और  जब आपके यूट्यूब चैनल मोनीटाइज हो जाते हैं, तब आपके videos पर विज्ञापन आते हैं और उस विज्ञापन के जरिए आपको एक passive income generate होता है। 


अगर आपके पास किसी भी फील्ड का नॉलेज है तो आप उस नॉलेज को YouTube पर डाल सकते हैं और एक अच्छा income बना सकते हैं। 


3 Affiliate Marketing

Affiliate marketing


Affiliate marketing क्या है? 

Affiliate marketing एक ऐसा platform है जिससे आप बड़े-बड़े कंपनी के प्रोडक्ट प्रमोट करके लाखों रुपए कमा सकते हैं। 


जैसा कि आपने Amazon से एक प्रोडक्ट को चुना और उस प्रोडक्ट को आप अपने फ्रेंड को प्रमोट करते हो अपने दोस्त को कहते हो कि यार यह बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट है, इसे तुम इस्तेमाल करके देखो जब आपका फ्रेंड इस प्रोडक्ट को purchase करता है तो उसके खरीदने से Amazon आपको कमीशन देती है। 


इसी तरह करके आप अलग-अलग प्रोडक्ट का प्रमोशन करके आप लाखों रुपए कमा सकते हो। 


4 share market

Share marketing

शेयर मार्केट को लोग एक तरह से जुआ कहते हैं लेकिन यह कहना गलत है क्योंकि अगर आपको share market के अच्छी नॉलेज हो तो फिर कोई नहीं कह सकता कि आप share market पर जुआ खेल रहे हो क्योंकि, बहुत से ऐसे लोग हैं जो बिना अच्छे नॉलेज के share market पर पैसा लगा देते हैं और वह पैसा डूब जाता है। 


इसलिए share market फील्ड पर उतरने से पहले शेयर मार्केट की अच्छी खासी जानकारियां प्राप्त करें फिर share market में पैसा लगाना शुरू करें और फिर आप देखोगे कि आप ऐसे पार्ट टाइम में share market से अच्छे खासे passive income बना रहे होगे। 


Share market कैसे करते हैं? 

शेयर मार्केट करने के लिए सबसे पहले आपको एक डीमैट अकाउंट ओपन करना होगा। 

डीमेट अकाउंट ओपन करने के बाद ही आप शेयर मार्केट में trade कर सकते हो। 


5 website

Website

जी हां दोस्तों आप website के जरिए भी बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपके पास कोई बहुत ही अच्छा skills है और उसकी जानकारी आप लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं वह भी वेबसाइट के जरिए तो आपको एक वेबसाइट क्रिएट करना पड़ेगा। 


Website create करने के लिए क्या करना पड़ता है? 

वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक domain खरीदनी पड़ेगी। 


Domain क्या होता है? 

Domain आपके website को एक पहचान देती है जैसे:- आप किसी शॉप पर जाते हो तो उस दुकान का एक नाम होता है तब आप जानते हो कि यह किसकी दुकान है ठीक उसी तरह से आपके वेबसाइट की पहचान के लिए domain का होना बहुत जरूरी है जैसे:- xyz.Com या फिर abc.in इसे डोमिन कहते हैं। 


उसके बाद आपको एक hosting की भी जरूरत पड़ेगी। 


Hosting क्या होता है? 

Hosting आपकी website को एक जगह देती है इंटरनेट की दुनिया में. जैसे:- आपको घर बनाने के लिए जमीन की जरूरत पड़ती है और उस जमीन को आप को खरीदना पड़ता है जब आप जमीन खरीदोगे और उस जमीन को रजिस्टर करोगे तब ही जाकर आप उस जमीन पर घर बना पाओगे, ठीक इसी तरह अपनी वेबसाइट को इंटरनेट की दुनिया में live रखने के लिए आपको hosting की जरूरत पड़ती है, तब जाकर के आपकी वेबसाइट इंटरनेट की दुनिया में  रैंक करती है। 


जब आप अपने वेबसाइट के लिए domain और hosting खरीद लेते हैं, तब फिर आप उस वेबसाइट पर वर्क करना चालू कर देते हैं और उस वेबसाइट पर अपना कंटेंट पोस्ट करना चालू कर देते हैं और जब आप के वेबसाइट पर अच्छी खासी ट्रैफिक आने लगती है तब आप अपनी वेबसाइट को मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं google AdSense पर और जब आप की वेबसाइट मोनेटाइजेशन के लिए approval हो जाती है तो आपके वेबसाइट पर विज्ञापन आते हैं और उस विज्ञापन के जरिए आपको एक अच्छा पैसिव इनकम जनरेट होता है। 


6 income tax adviser

Income tax adviser

अगर आपको इनकम टैक्स की बहुत ही अच्छी नॉलेज है तो आप लोगों को इनकम टैक्स के बारे में बता सकते हैं क्योंकि, बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें इनकम टैक्स भरना तो रहता है लेकिन उन्हें अच्छी जानकारी नहीं होने के कारण वह इनकम टैक्स नहीं भर पाते हैं तो आप उन्हें income tax की जानकारी देकर उनसे एक अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि इनकम टैक्स देने से हमारी देश की अर्थव्यवस्था में कितनी सुधार हो सकती है। 


तो आप income tax adviser बनकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं पार्ट टाइम में। 


7 online classes

Online classes

अभी  Lockdown के चलते स्कूल बंद है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं तो इस situation में आप ऑनलाइन क्लास दे कर एक बहुत ही अच्छा इनकम जनरेट कर सकते हैं। 


अगर आप किसी भी subject में बहुत ही अच्छी नॉलेज रखते है तो आप उस subject का online classes दे सकते हैं और बच्चों को पढ़ा सकते हैं और साथ ही साथ पार्ट टाइम में अच्छा पैसिव इनकम बना सकते हैं। 


8 Android app developers

Android app developer

अगर आपको android app बनानी आती है तो आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं मतलब कि आप लाखों में पैसा कमा सकते हैं। 

अगर आपको CSS और Java जैसी coding आती है तो आप आसानी से एक android.app बना कर उसे google में डाल सकते हैं और जब उस ऐप पर लोग visit करेंगे और उस ऐप को डाउनलोड करेंगे और उस ऐप पर ट्रैफिक आने लगेंगे तो आप उस ऐप को ads google AdSense के through उसे monitize कर सकते हो और जब लोग आपके ऐप को इस्तेमाल करेंगे तो उस ऐप पर ads आएगी और उस विज्ञापन के जरिए आपको बहुत ही अच्छा रेवेन्यू जनरेट होगी। 


9 Domain resell 

Domain resell

जी हां दोस्तों आप डोमिन को रीसेल करके बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हो, लेकिन इसमें आपको long-term काम करना पड़ेगा क्योंकि यह शॉर्ट टर्म इनकम नहीं देता। 

Domain selling में आपको पेसेंस रखनी पड़ेगी। 


Domain resell कैसे करते हैं? 

Domain resll करने से पहले आपको डोमिन खरीदनी पड़ेगी। 


Domain name कहां से purchase करें? 

Domain purchase करने के लिए आप GoDaddy, name cheap, bluehost या फिर hostinger जैसे website पर जाकर आप एक अच्छी domain name खरीद सकते हैं और आपको यह domain 400₹ से 500₹ में आराम से मिल जाएगी। 


Domain से कैसे earning होती है? 

जब कोई बड़ी कंपनी अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाना चाहती हो और उसे डोमिन की जरूरत पड़ती है और वह जो डोमिन खरीदना चाहती है उस डोमिन को आपने पहले से ही खरीद रखा है तो वह बड़ी कंपनी आपको कहेगी कि हम आपको इतना पैसा देंगे और आप उस डोमिन को हमें सेल कर दें और इस तरह से आप 500 रुपए की डोमिन को 5 हजार से 10 हजार या एक लाख रुपए तक में बेच सकते है। 


इस तरह से आप domain resell करके बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 


10 Sell photography

Photography



जी हां दोस्तों अगर आप फोटो खींचने के बहुत ही ज्यादा शौकीन है या आपको फोटोग्राफी करना बहुत पसंद है तो आप फोटो को सेल करके बहुत ही अच्छा पैसिव इनकम बना सकते हो। 


Photo sell कैसे करें? 

फोटो सेल करने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन वेबसाइट प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपनी फोटो को sell कर सकते हैं

जैसे:- Shutterstock, istock जैसे वेबसाइट पर जाकर आप अपनी फोटो को सेल कर सकते हैं। 


Top 10 home business ideas