Top 10 home business ideas
क्या आप भी home business ideas की तलाश कर रहे हैं. तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि हम आपको 10 ऐसे home business ideas बताएंगे जिससे आप अपने घर से ही इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
इसके लिए आपको हमारे दसों बिजनेस आइडिया उसको ध्यान से पढ़ने होंगे और फिर आपको फैसला करना है कि आप इन दसों में से किस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं।
1 potato chips मेकिंग बिजनेस
![]() |
| Potato chips business |
जी हां दोस्तों आप आलू के चिप्स तैयार करके बहुत ही अच्छा इसका कारोबार कर सकते हैं और इस बिजनेस को आप अपने घर बैठे ही तैयार कर सकते हैं।
हमारे देश में आलू की चिप्स बहुत ज्यादा ही पसंद किए जाते हैं लोग खाना खाने के साथ भी इसे पसंद करते हैं और ऐसे यूं ही भी खाना पसंद करते हैं।
Potato chips बिजनेस कैसे करें?
Potato chips business के लिए आपको एक मशीन की जरूरत पड़ेगी और उस मशीन के जरिए ही आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और इस बिजनेस को आप अपने घर से ही शुरुआत कर सकते हैं।
कितनी कीमत है potato chips मशीन की?
पटेटो चिप्स बिजनेस के शुरुआत के लिए जिस मशीन को आप को खरीदना पड़ेगा उस मशीन की कीमत 75,000 रुपए है।
इस मशीन से आप रोजाना 300 से 400 किलो आलू के चिप्स तैयार कर सकते हैं।
फिर इस chips पर आप अपने मार्जिन सेट कर सकते हैं और इस तैयार chips को आप मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं।
2 मच्छरदानी मेकिंग बिजनेस
![]() |
| Mosquito net business |
जी हां दोस्तों मच्छर आपको हर मोहल्ले हर कस्बे हर गांव में हर शहर में आपको देखने मिल जाएंगे. हर कोई मच्छर से परेशान है और इससे बचना भी चाहते हैं, हर लोग रात को सुकून की नींद सुनना चाहते हैं लेकिन मच्छर जिस घर में हो वहां पर सुकून की नींद सो पाना मुश्किल है।
ऐसे में आप मच्छर समाधान के लिए मच्छरदानी मेकिंग बिजनेस को शुरू करें, आप हर घर तक, लोगों के सुरक्षित के लिए किफायती दामों में मच्छरदानी उपलब्ध करवा सकते हैं।
कैसे करें मच्छरदानी का बिजनेस?
मच्छरदानी के बिजनेस के लिए आपको सबसे पहले net की जरूरत पड़ेगी और साथ में रिबन की जरूरत पड़ेगी। ये सारी चीजें आप मैन्युफैक्चर से खरीद सकते हैं किफायती कीमत पर,और इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
कहां मिलेगी मछरदानी की raw materials?
इसके लिए एक बहुत ही प्रसिद्ध प्लेटफार्म है जिसका नाम है india mart आप india mart पर बहुत ही कम कीमत पर मछरदानी के लिए नेट और उसके रिबन आप खरीद सकते हैं।
दोस्तों मैं यह बताता चलूं की मछरदानी की जो कीमत आती है, वह अलग-अलग क्वालिटी की होती है आपको मछरदानी के नेट ₹5 से लेकर के ₹15 तक की मिलेगी, निर्भर करता है कि आप किस क्वालिटी के नेट से मछरदानी तैयार करना चाहते हैं।
कितना प्रॉफिट होगा मछरदानी के बिजनेस में?
अगर आप बाजार से मछरदानी खरीदते हैं तो उसकी कीमत आपको 150/- से 250/- और 400/- रुपए तक की भी मिलेगी। अलग-अलग साइज के हिसाब से, और क्वालिटी के ऊपर भी मछरदानी की कीमत निर्भर करती है।
अगर आप 5₹ मीटर वाले नेट खरीदते हैं तो एक मच्छरदानी बनाने में आप को कम से कम 5 मीटर नेट की जरूरत पड़ेगी, तो इसके हिसाब से 25 रुपए आपके एक मच्छरदानी के नेट खरीदने में लगती है। अब आपको इस नेट को सिलने की जरूरत है इसके लिए आप अलग से दर्जी भी रख सकते हैं और अगर दर्जी की के सिलाई खर्च की बात की जाए तो ज्यादा से ज्यादा एक मछरदानी के ऊपर 10 रुपए, वह चार्ज करेंगे।
तो total जो आपकी एक मछरदानी को तैयार करने में जो खर्च आता है वह 25 से ₹30 तक के हो जाते हैं।
अगर आप यही 40 रुपए में तैयार हुए मछरदानी को किसी होलसेलर को आप 45₹ से लेकर के 55₹ तक के कीमत पर बेच सकते हैं।
मान लेते हैं कि एक मछरदानी पर आपको 10₹ की बचत हो रही हैं अगर आप किसी होलसेलर को रोजाना 100 मछरदानी देते हैं तो आपको रोजाना के 1000₹ की बचत होती है. इसी तरह के home business ideas के लिए आप हमारे आगे के business ideas को पढ़ें।
3 नमकीन मेकिंग बिजनेस
![]() |
| Namakeen making business |
नमकीन मेकिंग बिजनेस भी बहुत ही अच्छा कारोबार है और आप इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं यह एक अच्छा home business है।
अगर आप नमकीन मेकिंग बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो इस बिजनेस में आपको 20% से 30% तक का मार्जिन बचेगा।
4 रब्बर बैंड मेकिंग बिजनेस
![]() |
| Rubber making business |
रब्बर बैंड मेकिंग बिजनेस एक ऐसा कारोबार है जिसकी डिमांड मार्केट में हमेशा रहेगी। आप इसे अपने घर से ही मैन्युफैक्चरिंग करके बाजार में सप्लाई कर सकते हैं।
रबर बैंड मेकिंग बिजनेस की शुरुआत कैसे करें?
रबड़ बैंड मेकिंग बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले रबड़ बैंड मेकिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी।
जब आप रबड़ बैंड मेकिंग मशीन को अपने घर में सेटअप कर लेते हैं तब फिर आप आसानी से रबड़ बैंड मेकिंग की बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
रबर बैंड बनाने के लिए आपको रबर ट्यूब की जरूरत पड़ेगी और रब्बर ट्यूब आपको बाजार में 250 रुपए किलो तक मिल जाएंगे।
जब आपके रबड़ बैंड तैयार हो जाते हैं तो यही रब्बर बैंड बाजार में 280₹ से 300₹ किलो तक बिकेंगे।
आप इस मशीन से रोजाना 20-30kg production कर सकते है। और डेली के 2000/- से 3000/- तक प्रॉफिट कमा सकते है।
5 पेपर प्लेट मेकिंग बिजनेस
![]() |
| Papper plate business |
Paper plate making business एक बहुत ही अच्छा कारोबार है और यह बहुत ही अच्छा home business है।
Paper plate मार्केट में बहुत ही ज्यादा डिमांड है क्योंकि, किसी भी तरह की पार्टी के लिए, किसी भी तरह के फेस्टिवल में लोगों को खाना खिलाने के लिए पेपर प्लेट का ही इस्तेमाल करते हैं, शादियों में भी पेपर प्लेट का ही इस्तेमाल किया जाता है, और तो और होटलों में भी इन्ही paper plate का इस्तिमाल किया जा रहा है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप अपने घर से ही अपने घर पर ही पेपर प्लेट मेकिंग मशीन की setup कर सकते हो और अपने इस नये बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
कितनी कमाई होगी ? paper plate मेकिंग बिजनेस में?
सबसे पहले तो आप पेपर प्लेट मेकिंग मशीन का सेटअप अपने घर में ही कर सकते हैं या फिर आप किसी दुकान में इस मशीन को सेट कर सकते हैं।
इस मशीन की कीमत ₹70,000 रुपए के आसपास होती है।
यह मशीन 1 घंटे में 1200 paper plate बनाती है अगर मार्जिन की बात की जाए तो यह आपके प्लेट की क्वालिटी के ऊपर निर्भर करता है कि आपको उसमें कितना मार्जिन बचेगा।
अगर आप पेपर प्लेट मेकिंग बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आप डेली के ₹1500 तक के मार्जिन आराम से कमा सकते हैं।
6 packing बिजनेस
इस धंधे को आप home business के रूप में ले सकते हैं। यह बहुत ही अच्छा बिजनेस से इसके लिए भी आप अपने घर से ही इसकी शुरुआत कर सकते हैं।
पैकिंग बिजनेस की शुरुआत कैसे करें?
पैकिंग बिजनेस की शुरुआत के लिए आपको सबसे पहले एक मशीन की जरूरत पड़ेगी जो आपका पैकिंग का सारा काम करके देगी।
सबसे खास बात , इस मशीन से 4 तरह के काम कर सकते हैं।
1 मसाला पैकिंग
2 पेपर प्लेट कटिंग
3 स्लिपर कटिंग
4 रबड़ पैकिंग
इस मशीन के जरिए आप रोजाना ₹1000 से ₹2000 का प्रॉफिट कमा सकते हैं।
7 बर्गर मेकिंग बिजनेस
![]() |
| Burger making business |
जी हां दोस्तों यह सबसे शानदार बिजनेस है, कम लागत में आप बहुत ही अच्छा इनकम बना सकते हैं, सिर्फ 4 घंटे काम करके दिल्ली के ₹4000 कमा सकते हैं।
कैसे करें बर्गर मेकिंग बिजनेस?
दोस्तों मैं आपको यह बता दूँ कि बर्गर मेकिंग बिजनेस की शुरुआत के लिए आपको एक मशीन की जरूरत पड़ेगी। जिसे हम बर्गर मेकिंग मशीन कहते हैं यह मशीन आपको डेली के ₹4000 की प्रॉफिट देगी।
बर्गर मेकिंग मशीन की कीमत क्या है?
बर्गर मेकिंग मशीन की कीमत आपको 22,000 रुपए तक पड़ जाएगी। अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इस नंबर 8130281356 पर कांटेक्ट कर सकते हैं आपको मशीन available करवा दिया जाएगा।
इस मशीन से आप रोजाना शाम को सिर्फ 4 घंटे काम करके आप डेली के चार हजार कमा सकते हैं।
Best business ideas for women
8 chicken roll मेकिंग बिजनेस
![]() |
| Chicken roll machine |
जी हां दोस्तों यह बहुत ही अच्छा धंधा है आप इसे कहीं पर भी अपने घर पर या फिर किसी रोड के किनारे या किसी दुकान से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
यह बिजनेस भी आपको डेली के 4 घंटे काम करके डेली 4000 रुपए आराम से कमा सकते हैं।
चिकन रोल बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक मशीन की जरूरत पड़ेगी। जिससे हम चिकन रोल मेकिंग मशीन कहते हैं।
इस मशीन की कीमत ₹16,000 है। अगर आप इस मशीन को खरीदते हैं और अपने बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप 10 दिन के अंदर ही इस मशीन की लागत को रिकवर कर सकते हैं क्योंकि, यह मशीन आपको 10 दिन में इतना प्रॉफिट दे देगी कि आपका ₹16,000 की पूँजी फिर से वापस आ जाएंगे।
कितना प्रॉफिट देगी यह मशीन?
अगर आप इस मशीन में चिकन रोल बनाते हैं तो आपको एक पीस की कीमत ₹15 लगती है और जब आपका चिकन रोल बनकर तैयार हो जाता है तो यही एक पीस chicken roll आप मार्केट में ₹40 में बेच सकते हैं।
9 प्रिंटिंग डिजाइन बिजनेस
जी हां दोस्तों प्रिंटिंग डिजाइन अभी मार्केट में बहुत ही ज्यादा डिमांड में चल रही है।
प्रिंटिंग डिजाइन में आपका बहुत तरह के आइटम प्रिंट किए जा रहे हैं। इसमें आपका टी शर्ट प्रिंट, कपड़ा प्रिंट, टोपी प्रिंट, ग्लास प्रिंट, प्लेट प्रिंट, कप प्रिंट जैसी बहुत सारी प्रोडक्ट के ऊपर डिजाइन प्रिंट किए जा रहे हैं।
अगर आपके मन में प्रिंटिंग डिजाइन का बिजनेस शुरु में है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है और आप इससे बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।
अगर टी-शर्ट की बात की जाए तो आप ₹90 के प्लेन टी-शर्ट को प्रिंट करके आप उसे ₹250 से लेकर के ₹400 तक में बेच सकते हैं।
इसी तरह के home business ideas के लिए आप हमारे आगे के पोस्ट को पढ़ें।
10 चिकन मीट डिलीवरी बिजनेस
जी हां दोस्त आपने बिल्कुल सही सुना, चिकन मीट और अंडे का होम डिलीवरी करके एक बहुत ही अच्छा बिजनेस बनाया जा सकता है।
ऑनलाइन फूड डिलीवरी बिजनेस कई कंपनियां कर रही है। लेकिन चिकन मीट डिलीवरी के उपर भी ये तीन कंपनियां हैं जो ऑनलाइन चिकन मीट डिलीवरी की सर्विस दे रहे हैं।
1 easymeat. in जो सिर्फ पुणे में ही डिलीवरी की सर्विस दे रही है।
2 zappfresh. Com जो दिल्ली NCR में अपनी सर्विस दे रही है।
3 Licious.in जो बेंगलुरु हैदराबाद और दिल्ली NCR में अपनी सर्विस को दे रही है।
अगर आप भी चिकन मीट ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है क्योंकि इस कंसेप्ट के ऊपर बहुत ही कम लोग काम कर रहे हैं और अगर आप इस बिजनेस से शुरुआत करते हैं तो उम्मीद है कि आप इस फील्ड की बिजनेस में बहुत ज्यादा grow करेंगे।
कैसे करें ऑनलाइन चिकन मीट डिलीवरी सर्विस की बिजनेस?
इसके लिए सबसे पहले आपको एक ई-कॉमर्स वेबसाइट की जरूरत पड़ेगी। जिसके जरिए आप लोगों का आर्डर ले सकते हैं और उस आर्डर पर आप डिलीवरी कर सकते हैं।
अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आपको 30% से 40% तक की मार्जिन मिलेगी।
ऑनलाइन चिकन मीट डिलीवरी बिजनेस जो एक नया बिजनेस अपॉर्चुनिटी है और इसकी मार्केट अभी बहुत ही कम है। अगर आप इसकी शुरुआत करते हैं तो आप इस बिजनेस में बहुत आगे तक बढ़ सकते हैं और बहुत ही तरक्की कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
इसी तरह की home business ideas के लिए आप हमारे इस वेबसाइट को फॉलो करें।








0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.