महिलाओं के लिए 10 low investment business ideas



इन दसों बिजनेस को आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।


1 अचार 

आचार बिजिनेस

अचार एक ऐसी सामग्री है जो कि हर घर में इसकी जरूरत होती है. अगर आप हर घर में देखे तो आपको हर घर में अलग-अलग किस्म की अचार देखने को मिलेंगे। 


अचार हर किसी को खाने में पसंद आती है और लोग मार्केट से अचार को खरीदते भी हैं. लेकिन इस लॉक डॉन के कारण दुकानें बंद है और लोग मार्केट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तो इस मौके पर आपके पास बहुत अच्छा मौका है कि आप अपने घर से अचार की बिजनेस चालू करें क्योंकि लोगों को घर का बना हुआ अचार बहुत ही अच्छा लगता है। 


अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आपको इसमें कम पूंजी में बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे । 


2 केक

Cake business

अभी किसी भी तरह का सेलिब्रेशन हो तो लोग केक जरूर काटते हैं. अगर आपको भी केक खाना पसंद है और चाहते हैं कि आप का बनाया हुआ केक लोगों तक पहुंचे और आपके बनाए हुए केक का स्वाद लोगों को मालूम चले तो इसके ऊपर एक बहुत ही अच्छा बिजनेस अपॉर्चुनिटी है और इस बिजनेस को शुरू करके आप बहुत ही अच्छा रकम कमा सकते हैं और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप अपने घर से ही काम चालू कर सकते हैं। 


आप अपने आसपास के लोगों और अपने आसपास के मोहल्ले में आर्डर ले करके आप अपनी द्वारा बनाए गए केक का सप्लाई कर सकते हैं। 


और धीरे-धीरे आप अपने द्वारा बनाए गए केक को होलसेलर के पास भी बेच सकते हैं और इससे आपको बहुत ही अच्छा मुनाफा होगा। 


3 चिप्स और पापड़ 

Chips business

चिप्स और पापड़ का बिजनेस एक बहुत ही अच्छा कारोबार है और इसे आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं इसमें आपको ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप इसे आसानी से शुरू कर सकते हैं। 


हमारे  मोहल्ले में हर महीने एक महिला आया करती थी जो कि उसका चिप्स और पापड़ का कारोबार था और वह जब भी हमारे मोहल्ले आया करती तो उसके थैले चिप्स और पापड़ से भरे होते थे और जब हमारे मोहल्ले से जाती तो उसके थैले में सिर्फ एक या दो चिप्स पापड़ बच्चे होते थे, 

तो आप भी चिप्स और पापड़ का कारोबार शुरू करके एक अच्छा इनकम बना सकते हैं और उस चिप्स पापड़ पर अपनी खुद की ब्रांड भी लगा सकते हैं जो कि आगे चलकर आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा जिससे आपको एक अच्छी पहचान मिलेगी। 


तो आज से ही शुरु करें चिप्स और पापड़ का बिजनेस.


4 दर्जी

Tailor

अगर आप कपड़े सिलाई का काम जानते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है कि आप घर बैठे दर्जी का बिजनेस यानी सिलाई का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 


एक कपड़े को सीने में 50₹ से ₹100 की लागत आती है और उस सिलाई हो जाने के बाद कपड़े की कीमत 500₹ से 800₹ होती है हर अलग- अलग एरिया के हिसाब से रेट अलग होती है।

अगर आप डेली के दो कपड़े सिलते हैं तो रोजाना के हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं। 


अगर आपको कपड़ों की अच्छी-अच्छी डिजाइनें सिलनी आती है तो फिर बहुत ही अच्छा कस्टमर बनाकर अच्छा रकम कमा सकते हैं। 


5 मेहंदी डिजाइन

Mehndi design

अगर आपको मेहंदी डिजाइन या मेहंदी लगाना बहुत पसंद है तो मैं आपको बता दूं की मेहंदी लगा करके आप बहुत ही अच्छा पैसिव इनकम कर सकते हैं। 


जब किसी की शादी होती है या फिर किसी पार्टी में जाते हैं तो लड़कियां, बच्चियां और औरतें अपने हाथों पर मेहंदी लगाना पसंद करती हैं और वह अच्छे मेहंदी डिजाइन लगवाना पसंद करती हैं, ऐसे में अगर आपको अच्छा मेहंदी के डिजाइन आते हैं तो फिर लोगों के हाथों में अच्छी सी मेहंदी डिजाइन करके आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 


शुरुआत में आप फ्री में सर्विस दें और जब लोगों को आपके द्वारा बनाए हुए मेहंदी के डिजाइन पसंद आने लग जाए और  जब लोग आपकी डिमांड बढ़ती जाए तो फिर आप धीरे धीरे अपने सर्विस के ऊपर अच्छा खासा चार्ज ले सकते हो और इस तरह से आप अच्छा पैसिव इनकम कर सकते हैं। 


6 ब्यूटीशियन

Beautician

अगर आपको ब्यूटीशियन का काम आता है तो आप अपने घर से ही ब्यूटीशियन का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और एक अच्छा इनकम बना सकते हैं। 


7 कुकिंग

Cooking business

अगर आपको खाना बनाना बहुत पसंद है और आप नई-नई चीजें बनाना पसंद करती हैं तो फिर मैं आपको बता दूं कि आप कुकिंग सर्विस देकर बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकती है। 


अगर आपके आस-पास किसी के घर में कोई प्रोग्राम हो तो आप उनसे बात करके आप उनके लिए कुकिंग का काम कर सकते हैं और आप उन्हे अपने सर्विस के बदले पैसे चार्ज करेंगे और जब आपकी सर्विस लोगों को पसंद आएगी तो फिर लोग आपको आर्डर देते चले जाएंगे और फिर धीरे-धीरे आप अपने एरिया में काफी फेमस हो जाएंगे। 


इसके अलावा आप होम सर्विस का भी काम कर सकती हैं , मतलब की आपके द्वारा बनाए हुए खाने को पार्सल के जरिए लोगों तक पहुंचाने का बिजनेस का काम शुरू कर सकती है और इस सर्विस से आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकती हैं। 


8 डोर मेट डिजाइन

Doormats design business

डोर मेट डिजाइन अभी के दौर में बहुत ही अच्छा बिजनेस है क्योंकि हमारे देश से डोर मेट तैयार करके विदेशों में सप्लाई किया जा रहा है। 

बहुत लोग सोच रहे होंगे कि आखिर में डोर मेट होता क्या है? तो मैं बता दूं की डोर मेट यह है कि जो हमारे घर के दरवाजे के पास जमीन पर होती है जिससे हम अपने पैर पोछते हैं या फिर हमारे बेड के नीचे होते हैं जिससे कि हम अपने बिस्तर पर चढ़ने से पहले अपने पैर को उस डोर मेट से साफ करके फिर अपने बिस्तर पर चढ़ते हैं इसे डोर मेट कहते हैं। 


डोर मेट की बहुत तरह की डिजाइनें बाजारों में मिलती है। अगर आप खुद की डिजाइन बनाकर बेचना चालू करें तो आप इससे बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इसमें लागत कम होती है और मुनाफा ज्यादा होता है। 


हमारे मोहल्ले के ही एक महिला डोर मेट सिलने का काम करती है उसकी एक डोर मेट की लागत 15₹ से 20₹ की होती है और एक डोर मेट को बेच कर 60₹ से 90₹ तक का मुनाफा कमा लेती है। 


तो देखा आपने कितना ही ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस है तो आज से ही इस का बिजनेस चालू कर दें। 


9 अगरबत्ती और मोमबत्ती

अगरबत्ती और मोमबत्ती एक ऐसा बिजनेस है जिसकी जरूरत कभी खत्म नहीं होगी और मार्केट में इसका डिमांड भविष्य में हमेशा रहेगा। 


आप भी अगरबत्ती और मोमबत्ती का बिजनेस अपने घर से ही शुरु कर सकती हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

इसके लिए ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं पड़ती। 

इस बिजनेस के जरिये आप और महिलाओं को भी अपने साथ जोड़ सकती हैं जो आपके बिजनेस में आपका हाथ बटाएंगे और आप उन्हें एक तय राशि दे सकती है। 


10 कोर्स सेल

Courses sell 

जी हां आपने बिल्कुल सही सुना कोर्स सेल एक ऐसा बिजनेस है जिससे आप लोगों को कोर्स दे करके बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकती हैं। 


अगर आपको किसी भी तरह का skills आता हो तो वह इस्किल्स लोगों को सिखला कर आप बहुत ही अच्छा इनकम बना सकती हैं चाहे वह सिलाई की Skill हो, चाहे वह कुकिंग की skills  हो, चाहे वह मेहंदी डिजाइन की skills हो या और कुछ भी हो सकता है तो आप अपने स्किल को बेच करके बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकती है। 


इसी तरह की सक्सेस बिजनेस आईडियाज के लिए हमें फॉलो करें.