Go gas Wikipedia - go gas agency apply online
तो दोस्तों हम आपके लिए लेकर आए हैं सबसे नामी कंपनी go gas company , जी हां दोस्तों Go Gas कंपनी आपको अपना बिजनेस पार्टनर बनाने के लिए go gas dealership बनने का मौका दे रही है।
इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि go gas agency apply कैसे करें और हम आपको यह भी बताएंगे की go gas agency कैसे खोलें।
तो दोस्तों हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि go gas agency कैसे खोलें, go gas dealership price कितनी है, go gas dealership में आपको क्या प्रॉफिट होगा, गो गैस की कैरियर क्या है, और आखिर में हम जानेंगे कि go gas agency apply online कैसे करें।
Go Gas कंपनी कब से चल रही है:
Go gas कंपनी की शुरुआत सन्1993 ई . महाराष्ट्र से हुई थी। लेकिन इस कंपनी में उद्योग क्रांतिकारी 2008 में आई। क्योंकि, उस समय कंपनी ने अपनी पहली LPG Dispensing Station नासिक में स्थापित किया। और 2009 में go gass कंपनी ने LPG सिलेंडर डिवीजन की शुरुआत की और 2017 में go gas कंपनी ने फिर से LPG उद्योग के बदलाव में एक क्रांतिकारी कदम उठाया।
Go Gas कंपनी की आज कितनी नेटवर्क और नेटवर्थ है:
दोस्तों go gas कंपनी बहुत पुरानी कंपनी है। आज गो गैस कंपनी के पूरे भारत में 1600 डीलर्स नेटवर्क हैं। Go Gas कंपनी का कहना है कि अगले 2 सालों में 5,000 हजार डीलर्स नेटवर्क की टारगेट है।
आज go gas company के पास 209 से भी अधिक auto LPG station है। go gas company आज पूरे भारत के 22 राज्यों में अपनी बिजनेस को चला रही है।
गो गैस कंपनी की 58 Bottling Plants है और 16 Cylinder Manufacturing Units है। और आज पूरे भारत में 10,00000 लाख से भी ज्यादा Go Gas के कस्टमर्स हैं।
Go Gas agency (dealership) ही क्यों लेनी चाहिए:
अगर LPG Gas बिजनेस की बात की जाए तो हमारे दिमाग में सिर्फ brand कंपनी ही के नाम आते हैं लेकिन दोस्तों go gas के डीलरशिप लेने के बहुतसे सारे फायदे हैं क्योंकि, सरकार ने चार कंपनी को लिस्ट किया है।
जिसमें go gas को MDRA के द्वारा इंट्रा फेक्चर किया गया है। जिसमें MDRA के द्वारा जिसमें go gas को नंबर वन rating दी है। इसका मतलब यह है कि इस कंपनी के साथ काम करना पूरा safe और सिक्योर है।
सबसे खास बात की Go Gas कंपनी के प्रोडक्ट रेंज बहुत ही कम है और इनके पास दो रेंज के प्रोडक्ट है एक मेटल रेंज, दूसरा फाइबर रेंज में।
सबसे खास बात कि यह कंपनी आपको 50% से 150% ROI प्रदान करता है।
अगर आप go gas dealership लेते हैं तो इस डीलरशिप में आपके द्वारा लगाए गए पूंजी 12 से 20 महीने के अंदर वापस हो जाएगी।
सबसे खास बात की go gas dealership लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की डिपॉजिट नहीं लगेगी।
Go Gas agency लेकर महीने का कितना कमा सकते हैं:
Go gas agency का डीलरशिप लेकर आप महीने का कितना कमा सकते हैं यह आपके मेहनत के ऊपर निर्भर करता है।
लेकिन फिर भी go gas agency से कमाई की बात की जाए तो आपको हर सिलेंडर के प्रत्येक रिफिल पर 15 रुपए से 16 रुपए तक की मार्जिन होगी।
अगर आप go gas agency के बिजनेस में अधिक लाभ कमाना चाहते हैं तो आप ऐसे लोगों को टारगेट कर सकते हैं जिनकी गैस सिलेंडर की खपत अधिक होती है।
आप जानते हैं कि वह कौन से लोग हैं, जिनका गैस सिलेंडर की अधिक खपत होती है तो दोस्तों बता दुँ, वह लोग या तो चाय वाले हो सकते हैं, या होटल चलाने वाले, या फिर रेस्टोरेंट चलाने वाले, ऐसे लोग जो अपना बिजनेस करते हैं इन ट्रेडिशनल बिजनेस में गैस की खपत अधिक होती है तो आप इन लोगों को टारगेट कर सकते हैं.
अगर आप सिर्फ चाय वाले को ही go gas को प्रमोट करते हैं तो यह चाय वाला ही आपको महीने के 4 रिफिल दे देगा और आपको सिर्फ एक कस्टमर से 4 रिफिल की प्रॉफिट होगी।
अगर आप ऐसे ही चाय वाले और होटल, रेस्टोरेंट चलाने वाले को go gas के लिए प्रमोट करते हैं और आप ऐसे ही बिजनेस करने वाले लोगों का कस्टमर बना लेते हैं और रोजाना 100 सिलेंडर की रिफिल भरते हैं तो आप रोजाना के 4 रिफिल के हिसाब से 4×100=400, 400×₹15=6000 6,000 हजार रुपए का रोजाना प्रॉफिट कमाएंगे।
Go gas agency खोलने के लिए शर्तें लागू:
अगर आपको गैस एजेंसी खोलने के लिए डीलरशिप लेते हैं तो कंपनी के कुछ नियम शर्ते हैं जिसे स्वीकृत करना जरूरी है।
.Go gas dealership लेने के लिए आप को कम से कम 10 वीं पास होना जरूरी है।
.Go gas dealership लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष होनी जरूरी है।
.Go gas dealership लेने के लिए आपको भारत की नागरिकता होनी जरूरी है।
.Go gas dealership लेने के लिए आपको कंपनी के सारे नियमों और शर्तों को मानना जरूरी है।
Go gas agency apply online कैसे करें:
अगर आप dealership के लिए go gas agency apply online करना चाहते हैं तो आपको go gas की official site पर विजिट करनी होगी और उस official website के जरिए आप go gas agency dealership के लिए आवेदन कर पाएंगे।
तो चलिए हम आपको एक video के माध्यम से बताते हैं कि go gas agency,dealership पाने के लिए go gas dealership लेने के लिए online आवेदन कैसे करें।
Go gas की official website: www.elitegogas.com
Go gas dealership में कितना investment लगेगा:
अगर आप go gas की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपको बाकी कंपनियों की तरह यहां पर किसी भी प्रकार की डिपॉजिट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, ना ही किसी भी तरह का चार्ज देना होगा।
बल्कि आपकी जो इन्वेस्टमेंट होगी वह इन्वेस्टमेंट आपके खाली सिलेंडर और LPG Gas में होगी।
अगर उदाहरण देकर आपको समझाया जाए तो:-
एक खाली सिलेंडर की कीमत 2400 रुपए हैं और आप 500 सिलेंडर खरीदते हैं तो आपको ₹2400× 500=12, 00,000 लाख लग जाएंगे।
इसके बाद आपके जो इन्वेस्टमेंट होगी, वह LPG GAS में होगी। जैसे:- अभी LPG Gas की कीमत ₹65 रुपए चल रही है तो इसके हिसाब से आपके 65×500= 32,500 रुपए लगेंगे।
यानी की total 12,32,500 लाख रुपए आपके निवेश होंगे।
लेकिन कंपनी इस बात की गारंटी देती है कि आपके द्वारा लगाई गई इन्वेस्टमेंट 12 से 20 महीने के अंदर में सारी इन्वेस्टमेंट वापस आ जाएगी।
Go gas कंपनी आपको क्या फैसिलिटी दे रही है:
.सबसे पहले कंपनी के पास तीन तरह के Cylinder module है.
. Commercial module
. Domestic module
. Industry module
.कंपनी आपको ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी दे रही है।क्योंकि कंपनी के पास 150 से अधिक ट्रांसपोर्ट वाइकल की सुविधा है। जिसका लाभ आपको मिलने वाला है।
.कंपनी आपको ट्रांसपेरेंट cash transaction की फैसिलिटी दे रही है।
.आर्डर देने के लिए आपको ऑफलाइन परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि, कंपनी आपको online order की फैसिलिटी देती है जो कि कंपनी के web portal पर जाकर आसानी से आप online order दे सकते हैं।
.कंपनी की 25 से अधिक रीजनल ऑफिस है जिससे आपको काफी फायदा पहुंचने वाला है।
.Go gas कंपनी के sales team आप तक पहुंच कर आपके बिजनेस को grow करने में मदद करेंगी।
.सबसे बड़ी खास बात यह है कि go gas company की support system आपके साथ हमेशा रहेगी।
Go gas dealership contact number:
| Go gas | Contact number |
|---|---|
| contact number | 0712-6606492 |
| whatsApp no. | 8530574004 |
| Booking number | 7666555560 / 7620250251 |
| Email id | info@confidencegroup.co |
| Official website | www.elitegogas com |
अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Facebook और whatsApp में अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।



0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.